Sukhdev Gogamedi Murder : आरोपित रोहित राठौड़ को उदयपुर पुलिस अक्टूबर में गिरफ्तार कर चुकी थी, जानें फिर क्या हुआ

उदयपुर, बीएनएम न्यूज। श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या के मामले में पुलिस जिस आरोपी रोहित राठौड़ की तलाश कर रही है, उसे 14 अक्टूबर को उदयपुर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी। उससे उदयपुर पुलिस ने अवैध पिस्टल बरामद की थी और उसे अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया। जमानत पर रिहा होने के बाद वह जयपुर पहुंचा और उसने अपने साथियों के साथ मिलकर गोगामेड़ी की हत्या को अंजाम दिया।

 

विशेष अभियान के तहत हुई थी गिरफ्तारी

मिली जानकारी के अनुसार विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में अवैध हथियार तथा मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत उदयपुर की जिला स्पेशल टीम तथा धानमंडी थाना पुलिस ने 14 अक्टूबर को संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो अवैध पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उनमें एक आरोपी रोहित राठौड़ भी था, जिस पर श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोगामेड़ी की हत्या का आरोप है।

ऐसे पकड़ में आया रोहित राठौड़

बताया गया कि शहर के समीपवर्ती बड़गांव थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 और 5/25 के तहत दर्ज प्रकरण संख्या 65/2023 में पुलिस ने राजसमंद के खमनोर निवासी रोहिताश्व उर्फ रोहित श्रीमाली पुत्र राजेंद्र श्रीमाली को गिरफ्तार कर दो पिस्टल जब्त की थी। जिसके अनुसंधान से इसी मामले के अभियुक्त यशपाल सिंह राठौड़, मनोज सालवी और कैलाश प्रजापत तक पहुंची और उन्हें भी गिरफ्तार कर उनसे एक पिस्टल तथा एक चाकू बरामद किया था। पूछताछ में यशपाल सिंह राठौड़ के जरिए रोहित राठौड़ की सूचना मिली थी। जिसे पुलिस ने नयाखेड़ा क्षेत्र से उसके साथी आकाश बंजारा के साथ गिरफ्तार किया था। रोहित राठौड़ की तलाशी ली गई तो पुलिस को उसके कब्जे से एक अवैध पिस्टल मिली थी और आकाश बंजारा अपने पास चाकू रखे हुए था।

रोहिताश्व श्रीमाली ने दिलाई थी पिस्टल, हेमन्त से बदला लेने को दी थी सुपारी

रोहित राठौड़ ने तब पुलिस को बताया था कि उसे यह पिस्टल रोहिताश्व उर्फ रोहित श्रीमाली ने उसकी सुरक्षा के लिए उपलब्ध कराई थी। रोहिताश्व को कुख्यात अपराधी हेमन्त उर्फ सर्किट से जान का खतरा बताया जा रहा था और उसने गमेर सिंह उर्फ जॉन के जरिए पिस्टल मंगवाकर रोहित राठौड़ को दी थी। रोहिताश्व श्रीमाली रोहित राठौड और यशपाल सिंह के जरिए हेमन्त से बदला लेना चाहता था और इसके लिए उसने रोहित राठौड़ को सुपारी दी थी। जांच के बाद रोहित राठौड़ को धानमंडी थाना पुलिस ने अदालत में पेश किया था। तब से वह अदालत के निर्देश पर उदयपुर की सेन्ट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में था। पिछले दिनों जमानत पर बाहर आया और यहां से जयपुर चला गया था।

 

You may have missed