ग्लेन मैक्सवेल के लिए 2023 रहा शानदार, आइपीएल खेलने को लेकर कही बड़ी बात

मेलबर्न, एजेंसी। आस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए 2023 एक अविस्मरणीय वर्ष रहा है। इसमें उन्होंने युगों तक देखी जाने वाली शानदार पारी खेली। इस ऑलराउंडर ने वनडे विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया को हार के कगार से बचाया था। मैक्सवेल ने मुंबई में ग्रुप चरण के मुकाबले में नाबाद 201 रनों की शानदार पारी खेलकर 292 रनों का शानदार लक्ष्य हासिल किया और ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगभग हार की स्थिति से बाहर निकाला, क्योंकि पारी के एक समय उनका स्कोर 91/7 था। उनकी पारी ने टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया के अभियान में जान फूंक दी। यह मैक्सवेल ही थे जिन्होंने भारत के खिलाफ एकतरफा फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए विजयी रन बनाकर अहमदाबाद में 6 विकेट से विजयी जीत हासिल की।

दो सालों से आइपीएल में किया शानदार प्रदर्शन

मैक्सवेल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पिछली फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स के साथ कुछ अच्छा नहीं बीता। बाद में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) ने खरीदा था। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB ) के साथ नया जोश मिला था। 2021 के आईपीएल सीजन में मैक्सवेल ने आरसीबी के लिए 144 की प्रभावशाली स्ट्राइक रेट से 513 रन बनाकर अपने कौशल का प्रदर्शन किया। पिछले आईपीएल संस्करण में 183 के शानदार स्ट्राइक रेट से 14 मैचों में 400 रन बनाए।

एक सप्ताह के आराम के बाद बिग बैश लीग में होंगे शामिल

विश्व कप और भारत के खिलाफ पांच मैचों की कठिन टी20 के बावजूद मैक्सवेल खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता पर अटल हैं। बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के साथ अपनी वापसी को देखते हुए मैक्सवेल ने आईपीएल के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया। एक सप्ताह के आराम के बाद मैक्सवेल ने बिग बैश लीग में शामिल होने की बात कही।

 

जब तक चल रहे हैं, तब तक आइपीएल खेलते रहेंगे

एक इंटरव्यू में ग्लेन मैक्सवेल ने कहा है कि जब तक वह चल पा रहे हैं, दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आइपीएल में खेलते रहेंगे। 35 वर्ष के मैक्सवेल हाल में आस्ट्रेलिया की विश्व कप जीत के नायकों में से एक रहे हैं। वह अगले साल आइपीएल में रायल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलेंगे।

 

आइपीएल खेलने से मुझे बहुत फायदा मिला

मैक्सवेल ने कहा, ‘आइपीएल शायद अंतिम टूर्नामेंट होगा जहां मैं खेलता रहूंगा। जब तक मैं चल सकता हूं, आइपीएल में खेलता रहूंगा। मेरे पूरे करियर में आइपीएल का काफी योगदान रहा है। जिन लोगों से मैं मिला हूं या जिन कोचों के मार्गदर्शन में खेला है। जिन अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेला हूं। इससे मुझे बहुत फायदा मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘आपको एबी डिविलियर्स और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों के साथ दो महीने खेलने का मौका मिल रहा है। दूसरे मैच देखते समय उनसे बात कर पा रहे हैं। इससे ज्यादा सीखने का मौका क्या हो सकता है।’

आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आइपीएल खेलना में चाहिए

मैक्सवेल का मानना है कि अगले साल अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले आस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों को आइपीएल खेलना में चाहिए। उन्होंने कहा, ‘आशा है कि कई आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी आइपीएल खेलेंगे। यहां वेस्टइंडीज के समान हालात होंगे और गेंद स्पिन लेगी।’