Video: पिता सुप्रीम कोर्ट में कुक, बेटी ने ऐसा क्या किया जिससे चीफ जस्टिस भी हुए मुरीद, किया सम्मानित

नई दिल्ली, एजेंसी : प्रधान न्यायाधीश जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और सुप्रीम कोर्ट के अन्य न्यायाधीशों ने अमेरिका के दो अलग-अलग विश्वविद्यालयों में कानून की स्नातकोत्तर की पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त करने पर बुधवार को शीर्ष अदालत के एक कुक अजय कुमार सामल की बेटी प्रज्ञा को सम्मानित किया। प्रज्ञा ने तमाम मुश्किलों को झेलते हुए विदेश मे अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है।

सभी जजों ने 25 वर्षीय प्रज्ञा का खड़े होकर स्वागत किया

 

प्रज्ञा को कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और मिशिगन विश्वविद्यालय की छात्रवृत्ति मिली है। दैनिक कामकाज प्रारंभ होने से पहले सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीश जज लाउंज में एकत्रित हुए और 25 वर्षीय प्रज्ञा का खड़े होकर स्वागत किया। प्रज्ञा ने मुस्कराकर और हाथ जोड़कर सभी जजों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रज्ञा की खुशी देखने लायक थी। जस्टिस चंद्रचूड़ ने प्रज्ञा को भारतीय संविधान पर तीन पुस्तकें भेंट कीं जिन पर सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों ने हस्ताक्षर किए थे।

प्रज्ञा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं

युवा वकील को सम्मानित करने के बाद प्रधान न्यायाधीश ने कहा, ‘हमें पता है कि प्रज्ञा ने अपने दम पर उपलब्धि हासिल की है, लेकिन हम सुनिश्चित करेंगे कि जो भी जरूरी है वह उसे मिले। हम आशा करते हैं कि वह देश की सेवा करने के लिए वापस आएगी।’ अन्य न्यायाधीशों ने भी प्रज्ञा को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जस्टिस चंद्रचूड़ ने सामल व उनकी पत्नी को भी शाल पहनाकर सम्मानित किया। 25 वर्षीय प्रज्ञा ने कहा कि अदालत की सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग से हर कोई उन्हें (जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़) को बोलते हुए देख सकता है। वह युवा वकीलों को प्रोत्साहित करते रहते हैं। उनके शब्द रत्नों की तरह हैं। वे मेरे लिए प्रेरणा हैं।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed