राम के बाद अब मां लक्ष्मी को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य का विवादित बयान, पोस्ट कीं पत्नी की पूजा की तस्वीरें

लखनऊ, BNM News: अपने विवादित बयानों और सनातन पर लेकर लगातार हमलावर समाजवादी पार्टी के एमएलसी स्वामी प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। दिवाली के दिन सोशल मीडिया एक्स पर किए अपने पोस्ट में उन्होंने मां लक्ष्मी को लेकर सवाल उठा दिए। जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें जमकर ट्रोल किया।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर लिखा कि दुनिया में पैदा होने वाले सभी बच्चे, दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख के साथ पैदा होते हैं तो मां लक्ष्मी के 4 हाथ कैसे? दिवाली पर अपने अपने इसी पोस्ट को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य यूजर्स के निशाने पर आ गए। बता दें कि इससे पहले वे भगवान राम, रामचरितमानस और ब्राह्मणों को लेकर भी विवादित बयान दे चुके हैं। जिसके बाद उनपर एफआईआर भी दर्ज हुई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा कि दीपोत्सव के अवसर पर अपनी पत्नी का पूजा व सम्मान करते हुए कहा कि पूरे विश्व के प्रत्येक धर्म, जाति, नस्ल, रंग व देश में पैदा होने वाले बच्चे के दो हाथ, दो पैर, दो कान, दो आंख, दो छिद्रों वाली नाक के साथ एक सिर, पेट व पीठ ही होती है, चार हाथ,आठ हाथ, दस हाथ, बीस हाथ व हजार हाथ वाला बच्चा आज तक पैदा ही नहीं हुआ तो चार हाथ वाली लक्ष्मी कैसे पैदा हो सकती है? यदि आप लक्ष्मी देवी की पूजा करना ही चाहते हैं तो अपने घरवाली की पूजा व सम्मान करें जो सही मायने में देवी है क्योंकि आपके घर परिवार का पालन-पोषण, सुख-समृद्धि, खान-पान व देखभाल की जिम्मेदारी बहुत ही निष्ठा के साथ निभाती है।

रामचरित मानस को लेकर भी दिया था विवादित बयान

स्वामी प्रसाद मौर्य ने रामचरित मानस को लेकर कहा था- कई करोड़ लोग रामचरित मानस को नहीं पढ़ते। यह तुलसीदास ने अपनी खुशी के लिए लिखा है। सरकार को रामचरित मानस के आपत्तिजनक अंश हटाना चाहिए या इस पूरी पुस्तक को ही बैन कर देना चाहिए। मौर्य ने कहा था- ब्राह्मण भले ही दुराचारी, अनपढ़ या गंवार हो, लेकिन वह ब्राह्मण है। उसको पूजनीय कहा गया है, लेकिन शूद्र कितना भी पढ़ा-लिखा या ज्ञानी हो। उसका सम्मान मत करिए। क्या यही धर्म है? अगर, धर्म यही है, तो मैं ऐसे धर्म को नमस्कार करता हूं। जो धर्म हमारा सत्यानाश चाहता है, उसका सत्यानाश हो।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed