T20 WC: प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय टीम से फोन पर की बात, हार्दिक-सूर्या की तारीफ की, रोहित-विराट को दी बधाई

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup) में टीम इंडिया (Team India)की जीत के बाद दुनियाभर से खिलाड़ियों को बधाई संदेश मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारतीय टीम की जीत पर बधाई दी थी। अब उन्होंने आज भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team)से फोन पर बात की और पूरी टीम को फोन पर बधाई दी।

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को भारतीय क्रिकेट टीम से फोन पर बात की और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की।

बता दें कि रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस जीत के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप से सन्यांस लेने की घोषणा कर दी है। उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की तूफानी पारी के साथ-साथ भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की भी सराहना की।

पीएम मोदी ने रोहित-कोहली और द्रविड़ सभी से की बात

पीएम मोदी ने सबसे पहले रोहित शर्मा से फोन पर बातचीत में कहा कि आप प्रतिभा के धनी हैं। आपके खेल में आक्रामकता, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है। आपका टी20 करियर हमेशा याद रखा जाएगा। आज पहले आपसे बात करके खुशी हुई।

इसके बाद पीएम मोदी ने फोन पर बातचीत में विराट कोहली से कहा, आपसे बात करके खुशी हुई। फ़ाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाज़ी को शानदार ढंग से आगे बढ़ाया। आप खेल के सभी प्रारूपों में चमके हैं। टी20 क्रिकेट को आपकी कमी खलेगी, लेकिन मुझे विश्वास है कि आप नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।

राहुल द्रविड़ से फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि आपकी अविश्वसनीय कोचिंग ने भारतीय क्रिकेट की सफलता को आकार दिया है। आपके अटूट समर्पण, रणनीतिक और सही प्रतिभा के बूते टीम को यह विजयी दिलाई है। आपका योगदान आगामी पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी। हम आपको विश्व कप ट्रॉफी उठाते हुए देखकर खुश हैं। आपको बधाई।

यह भी पढ़ेंः जानें कैसे बुमराह, अर्शदीप और पांड्या की बेमिसाल गेंदबाजी ने बनाया भारत को विजेता, दक्षिण अफ्रीका को साबित किया चोकर्स

सूर्या के कैच की जमकर तारीफ

रोहित शर्मा के साथ फोन पर बातचीत में पीएम मोदी ने हार्दिक पांड्या और बुमराह की डेथ ओवर्स में कसी हुई गेंदबाजी के अलावा सूर्य कुमार यादव के आखिरी ओवर में बेहद मुश्किल कैच लपकने की भी जमकर तारीफ की। सूर्या ने आखिरी ओवर में हार्दिक के ओवर पर डेविड मिलर का बाउंड्री पर कैच पकड़ा, जो लगभग सिक्सर लग रहा था। उस वक्त साउथ अफ्रीका को 6 बॉल में 16 रनों की दरकार थी। पीएम मोदी ने सभी भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की तारीफ की और अग्रिम शुभकामनाएं दी।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 76 रनों की बदौलत 176 रन बनाए। जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम निर्धारित ओवरों में 169 रन ही बना सकी। हार्दिक ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके। डेथ ओवर्स में हार्दिक के अलावा बुमराह और अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की।

राष्ट्रपति ने भी दी बधाई

वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें याद रखा जाएगा। भविष्य के लिए आपको शुभकामनाएं, हम आपका ऐसे ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे। टीम इंडिया को वर्ल्डकप जीतने पर हार्दिक बधाई। कभी ना हार मानने का जज्बा और कठिन परिस्थितियों का सामना करके आपने पूरे टूर्नामेंट मे शानदार प्रदर्शन किया। फाइनल मैच में यह असाधारण जीत थी। टीम इंडिया! हमको आप पर गर्व है!’

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
1
+1
0
+1
1
+1
0

You may have missed