T20 World Cup 2024 में कब होगा भारत-पाकिस्तान मुकाबला, सामने आया शेड्यूल, देखिए पूरी लिस्ट

नई दिल्ली, BNM News। T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल सामने आ गया है और इसी के साथ टीम इंडिया के पाक टीम से होने वाली टक्कर की तारीख भी सामने आ गई। 4 जून को विश्व कप की शुरुआत होगी और 30 जून के फाइनल मुकाबला खेला जाना है।

सभी मुकाबलों के ग्रुप और मैच की तारीख सामने आई

 

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) में खेले जाने वाले सभी मुकाबलों के ग्रुप और मैच की तारीख सामने आ गई है। ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, कनाडा, आयरलैंड और अमेरिका की टीम होगी। ग्रुप बी में मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, नामीबिया और ओमान की टीमें होंगी। ग्रुप सी की बात करें तो न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पपुआ न्यू गिनिया और यूगांडा होगी। ग्रुप डी में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका, नीदरलैंड्स के साथ नेपाल की टीम को रखा गया है।

सभी मैच का शेड्यूल जारी

 

आईसीसी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के प्रसारण अधिकार हासिल करने वाले स्टार स्पोर्ट्स ने इस टूर्नामेंट के कार्यक्रम को जारी किया। शुक्रवार शाम इस विश्व कप में खेले जाने वाले सभी मैच का शेड्यूल जारी किया गया और इसपर चर्चा करने के लिए पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर मौजूद थे।

भारत के विश्व कप मुकाबलों का शेड्यूल

 

भारतीय टीम टी20 विश्व कप में पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलने उतरेगी। इसके बाद वो मुकाबला खेला जाएगा, जिसका हर किसी को इंतजार है। भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाना है. 12 जून को भारत और अमेरिका के बीच मैच होगा, जबकि आखिरी लीग मैच 15 जून को भारतीय टीम कनाडा के खिलाफ खेलने उतरेगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed