Taapsee Pannu Mathias Boe Love Story: जानें कौन हैं तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास बोए और कैसे हुई थी इनकी मुलाकात? जानिए एक्ट्रेस की प्रेम कहानी

Taapsee Pannu

मुंबई, BNM News: Taapsee Pannu Mathias Boe Love Story: फिल्मी दुनिया में लगातार शादियों की खबरें सामने आ रही हैं। रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के बाद अब दावा किया जा रहा है कि तापसी पन्नू भी अपने हाथ पीले करने जा रही हैं। उदयपुर में वह सात फेरे लेंगी। हालांकि अभी कोई कंफर्मेशन नहीं है। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा है कि वह मार्च, 2024 में इंटीमेट वेडिंग करेंगी। अब सवाल ये है कि वह जिसकी दुल्हनिया बनने जा रही हैं, आखिर वह शख्स कौन है और क्या करता है।

लंबे समय से डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए को कर रहीं डेट

 

दरअसल, तापसी पन्नू सिंगल नहीं हैं। वह लंबे समय से एक विदेशी शख्स को डेट कर रही हैं। वह कोई और नहीं, बल्कि डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बोए बोए है। इन्होंने 1998 में अंतराष्ट्रीय स्तर पर खेलने की शुरुआत की थी। उन्होंने 2012 में हुए ओलंपिक में मेन्स डबल्स में सिल्वर मेडल जीता था। इन दोनों की पहली मुलाकात साल 2013 में इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान हुई थी। मैथियास बोए लखनऊ स्थित टीम अवध वॉरियर्स का हिस्सा थे, जबकि तापसी पन्नू चैंपियन हैदराबाद हॉटशॉट्स की ब्रांड एंबेसडर थीं।

कौन हैं तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड मैथियास?

 

2014 में दोनों की डेटिंग की अफवाहें तेज हो गईं, जब मैथियास इंडिया ओपन में खेल रहे थे और तापसी पन्नू अक्सर उनका हौसला बढ़ाती दिखाई देती थीं। फिर मुहर तब लगी, जब दोनों एक-दूसरे के पर्सनल और प्रोफेशनल अचीवमेंट्स को साथ सेलिब्रेट करने लगे। साथ वाली फोटोज पोस्ट करन लगे। 43 साल के मैथियास बोए का जन्म 11 जुलाई, 1980 में हुआ था। वह डेनमार्क के बैडमिंटन खिलाड़ी हैं। 2015 में उन्होंने यूरोपियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। उन्होंने 2016 में चीन के कुशान में हुए थॉमस कप में भी डेनमार्क की विनिंग टीम का हिस्सा रहे थे। अब वह भारत की नेशनल बैडमिंटन टीम के मेन डबल्स के कोच हैं।

तापसी पन्नू और मैथियास कब से डेट कर रहे?

तापसी पन्नू ने राज शमानी के साथ एक पॉडकास्ट में मैथियास बोए के साथ दस साल के रिश्ते पर बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि क्या एक्ट्रेस बनने के बाद डेट करने के लिए लोगों को तलाशना मुश्किल है, तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्योंकि मैं पिछले 10 सालों से एक ही व्यक्ति मैथियास बोए के साथ हूं। मैंने 13 साल पहले एक्टिंग शुरू की थी और जब मैं बॉलीवुड में शुरुआत कर रही थी तो मेरी उनसे मुलाकात हुई, तभी से मैं उसी व्यक्ति के साथ हूं। मेरे मन में उसे छोड़ने या किसी और के साथ रहने का कोई प्लान नहीं है क्योंकि मैं इस रिश्ते से बहुत खुश हूं।’

शादी पर बोली थीं तापसी पन्नू

तापस पन्नू डेट तो लंबे समय से कर रही हैं। लेकिन शादी का क्या सीन है। इस बारे में उन्होंने कुछ कंफर्म नहीं किया। उन्होंने कभी भी पर्सनल लाइफ के बारे में पब्लिक में बात नहीं की है। एक बार उनसे सोशल मीडिया पर जब किसी ने पूछा कि वह शादी कब कर रही हैं, तो एक्ट्रेस ने व्यंगात्मक अंदाज में जवाब दिया था कि वह प्रेग्नेंट तो नहीं तो अभी ऐसा कोई प्लान नहीं है। जब करेंगी तो बता देंगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed