Hisar Crime: दिल्ली के बाद हिसार में भी भाऊ गैंग के शूटरों ने ही चलाई 35 गोलियां

नरेन्द्र सहारण, हिसार/ नई दिल्ली: Hisar Crime: हिमांशु, जिसे पुर्तगाल में भाऊ नाम से भी जाना जाता है, अब दिल्ली और हरियाणा में अमीर व्यक्तियों को धमकी देकर रंगदारी का धंधा चला रहा है। पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करने में असमर्थ हो रही है। उनका गिरोह लगातार बड़ी वारदातें कर रहा है, जिसमें 24 जून को हिसार में एक महिंद्रा कार शोरूम पर 35 गोलियां चलाई गई।

शोरूम मालिक से पांच करोड़ की रंगदारी की मांगी

 

इस बदमाशी ग्रुप में शामिल तीन शूटरों ने शोरूम के मालिक से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी और जवाब न मिलने पर उन्होंने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। बर्गर किंग फूड आउटलेट में भी उन्होंने एक बदमाश पर ४० गोलियां बरसाई थीं।

इन घटनाओं के बाद, दिल्ली पुलिस को शूटरों को दबोचने में कठिनाई हो रही है। बर्गर किंग का CCTV फुटेज लीक होने के बाद पुलिस विभाग ने एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार को निलंबित कर दिया है।

कई राज्यों में बढ़ा रंगदारी रैकेट

 

यह गिरोह दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में अपनी रंगदारी रैकेट बढ़ा रहा है, जिससे व्यापारियों में डर बढ़ रहा है। पुलिस इसे रोकने के लिए कठिनाई महसूस कर रही है, जबकि स्पेशल सेल ने इन बदमाशों के पीछे पड़ा हुआ है, लेकिन अब तक उन्हें पूरी तरह से नियंत्रित नहीं किया जा सका है। हिमांशु के शूटर लगातार कार शोरूम मालिकों, अन्य व्यपारियों, बुकी, सट्टा व शराब का धंधा करने वालों को निशाना बनाने लगे हैं।

गिरोह का सफाया नहीं हो पा रहा

 

दिल्ली स्पेशल सेल का कहना है कि पिछले कुछ महीने से बड़ी संख्या में हरियाणा व दिल्ली के बदमाश हिमांशु उर्फ से जुड़ने लगे हैं। स्पेशल सेल आए दिन गिरोह से जुड़ने वाले बदमाशों को दबोच भी रही है फिर भी गिरोह का सफाया नहीं हो पा रहा है।  इसके एक ग्रुप में शामिल जिन बदमाशों ने कुछ माह पहले पश्चिमी दिल्ली के दो सेकेंड हैंड कार शोरूम मालिकों से करोड़ों रुपये रंगदारी मांगी थी और शोरूम के बाहर गालियां भी चलाई थी, उन सभी को दबोच लिया गया। अजय उर्फ गोली नाम के बदमाश को स्पेशल सेल की काउंटर इंटेलीजेंस ने दिल्ली में मुठभेड़ में मार भी गिराया था। उसके बाद गिरोह में शामिल दूसरे ग्रुप के शूटरों ने अब ताबड़तोड़ वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है।

लगातार वारदात को अंजाम दे रहे बदमाश

 

पहले इन्होंने रंगदारी न देने पर मुरथल में गुलशन ढाबे की पार्किंग में एक शराब कारोबारी को 38 गोलियां मारी। बाद में इन्हीं शूटरों ने 18 जून को बर्गर किंग में गैंगवार में अमन पर 40 गोलियां मौत के घाट उतार दिया। उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की पूरी टीम आशीष उर्फ लालू, बीरेंद्र व विकास उर्फ विक्की की तलाश में जुटी ही थी कि 24 जून को इन्हीं बदमाशों ने हिसार में भी बड़ीे वारदात को अंजाम दे बैठा। इन घटनाओं के बाद दिल्ली पुलिस को समझ में नहीं आ रहा है कि शूटरों को कैसे दबोचा जाए।

उधर, दिल्ली के बर्गर किंग का सीसीटीवी फुटेज लीक कर देने पर पुलिस विभाग ने एक सब इंस्पेक्टर और एक हवलदार को निलंबित कर दिया है। दोनों की तैनाती सुभाष नगर पुलिस चौकी थी। इन्हीं के अधिकार क्षेत्र में आउटलेट स्थित है।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन