दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS का तीन लाख का इनामी आतंकी रिजवान गिरफ्तार

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः दिल्ली पुलिस की बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आईएसआईएस मॉड्यूल का आतंकी गिरफ्तार किया है। आईएसआईएस मॉड्यूल के आतंकवादी की पहचान रिजवान अली के रूप में हुई है। जांच एजेंसी एनआईए ने उस पर 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। रिजवान दिल्ली के दरियागंज का रहने वाला है।

बताया जा राह है कि रिजवान पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल का मोस्ट वांटेड आतंकी है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार भी मिले हैं। रिजवान को जांच एजेंसी एनआईए ने वांटेड घोषित किया था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था।

बता दें कि 15 अगस्त से पहले हुई रिजवान अली की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के लिए एक बेहद बड़ी कामयाबी है। दिल्ली पुलिस और एनआईए समेत तमाम एजेंसियां अब उससे पूछताछ कर उसकी आगे की प्लानिंग के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही हैं।

हथियार और दो मोबाइल फोन बरामद

दिल्ली पुलिस ने बताया कि गुरुवार 8 अगस्त को एनआईए द्वारा वॉन्टेड आतंकवादी रिजवान अली के बारे में गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने रात करीब 11 बजे बायोडायवर्सिटी पार्क, दिल्ली के निकट गंगा बख्श मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी के दौरान उसके कब्जे से .30 बोर की एक स्टार पिस्टल और 3 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन बरामद किए गए। इस संबंध में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल थाने में एक मामला दर्ज किया गया है।

बता दें कि, कुख्यात आतंकी रिजवान पर दिल्ली-मुंबई गंभीर आपराधिक धाराओं में मामले दर्ज हैं। वर्तमान में उसके सभी मामलों की जांच एनआईए द्वारा जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Lucknow News: नौकरी के बहाने होटल में बुलाकर दोस्त की पत्नी को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः  पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो कैदी ने फांद गया नैनी जेल की 20 फीट ऊंची दीवार, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed