Bangladesh Crisis: बांग्लादेश में वापसी करेंगी शेख हसीना, बेटे ने किया बड़ा ऐलान, बोला- पाकिस्तानी ISI फैला रही हिंसा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः  बांग्लादेश (Bangladesh News) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sekh Hasina) के बेटे एवं उनके सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी सलाहकार रहे साजिब वाजेद जाय (Sajib Wazed Jay)ने कहा है कि लोकतंत्र बहाल होने के बाद शेख हसीना निश्चित रूप से बांग्लादेश लौटेंगी, लेकिन यह अभी तय नहीं है कि वे सेवानिवृत्त राजनेता के तौर पर लौटेंगी या सक्रिय राजनेता के रूप में। उन्होंने पहले कहा था कि अब वह बांग्लादेश नहीं लौटेंगी।

एक साक्षात्कार में साजिब ने कहा कि पिछले दो दिनों में आवामी लीग के नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर हमलों से स्थितियां काफी बदल गई हैं। अपने लोगों की सुरक्षा के लिए हम सब कुछ करेंगे, उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। आवामी लीग को भारत का सदाबहार दोस्त बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत को उनके नेताओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाना चाहिए।

बांग्लादेश में भारत विरोधी तत्व काफी सक्रिय

साथ ही क्षेत्र की स्थिरता के लिए भारत सरकार को बांग्लादेश में तत्काल लोकतंत्र की बहाली सुनिश्चित करनी चाहिए। वहां भारत विरोधी तत्व काफी सक्रिय हैं और आवामी लीग के सत्ता से बाहर होने के बाद आइएसआइ अब इन तत्वों को हथियार उपलब्ध कराने के लिए स्वतंत्र है। इन तत्वों के आधार बना लेने से पहले भारत को तेजी से कार्रवाई करनी चाहिए।

पाकिस्तान की आइएसआइ फैला रही अशांति

बांग्लादेश में जारी आशांति के लिए साजिब ने पाकिस्तान की गुप्तचर एजेंसी आइएसआइ को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य इस ओर इशारा करते हैं। सीआइए जैसी अमेरिकी गुप्तचर एजेंसी की संलिप्तता की खबरों पर साजिब ने कहा कि इसके सुबूत नहीं हैं, लेकिन ऐसा हो सकता है। लेकिन चीन की भूमिका होने से उन्होंने साफ इन्कार किया।

किसी अन्य देश में शरण मांगने की खबरों को खारिज किया

साजिब ने हसीना के ब्रिटेन या किसी अन्य देश में शरण मांगने की खबरों को खारिज कर दिया और कहा कि उनका अमेरिकी वीजा रद होने की खबरें भी असत्य हैं। उन्होंने संकेत दिए कि हसीना फिलहाल भारत में ही किसी अज्ञात स्थान पर रहेंगी। उन्होंने इस बात से भी इन्कार किया कि सेना प्रमुख ने उनकी मां को बांग्लादेश छोड़ने का अल्टीमेटम दिया था।

बेटी ने कहा, मां को गले नहीं लगा पाने का है दुख

शेख हसीना की बेटी साइमा वाजेद ने कहा कि उन्हें अपने देश में लोगों की जानें जाने का दुख है। उन्हें इस बात की भी दुख है कि वह ऐसे कठिन समय में अपनी मां से मिल नहीं सकीं या उन्हें गले नहीं लगा सकीं। वाजेद ने एक्स पर एक पोस्ट में यह बात कही है।

डब्ल्यूएचओ क्षेत्रीय निदेशक है बेटी साइमा

वह विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) में दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक हैं। उन्होंने पोस्ट में कहा कि क्षेत्रीय निदेशक के रूप में अपनी भूमिका के लिए प्रतिबद्ध हैं। वाजेद ने इसी वर्ष एक फरवरी को यह पदभार संभाला था और यह पद संभालने वाली वह दूसरी महिला हैं। उनसे पहले इस पद पर भारत की डा. पूनम क्षेत्रपाल सिंह आसीन थीं। वह 2014 से इस पद पर थीं।

यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, ISIS का तीन लाख का इनामी आतंकी रिजवान गिरफ्तार

यह भी पढ़ेंः  पत्नी के चरित्र पर शक हुआ तो कैदी ने फांद गया नैनी जेल की 20 फीट ऊंची दीवार, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed