भूत भगाने के नाम पर तांत्रिक ने दिल्ली की रहने वाली 2 बहनों का किया रेप, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Tantrik raped two sisters

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः मथुरा के गोवर्धन में एक तांत्रिक ने दो बहनों के डर का ऐसा फायदा उठाया, कि पुलिस भी हैरान है। दोनों बहनें बुरी आत्मा के साये को लेकर बहम में थीं। किसी के कहने पर वे तांत्रिक के पास आईं थीं। तांत्रिक ने भी भरोसा दिलाया, कि उन पर बुरी आत्मा का साया है। वो इन आत्माओं से उन दोनों को मुक्त दिलाएगा।

परिजनों का आरोप है कि पीड़ित युवतियां 18 जून को सैनी मोहल्ला बस अड्डा निवासी तांत्रिक नंदलाल से गोवर्धन में मिलीं। आरोप है कि तांत्रिक ने इलाज के नाम पर उनसे 20 हजार रुपये ले लिए और 20 जुलाई को आने को कहा। परिजनों के अनुसार 20 जुलाई को ये युवतियां गोवर्धन पहुंची।

अलग-अलग कमरों में किया दुष्कर्म

आरोप है कि तांत्रिक ने दोनों बहनों को अलग-अलग कमरों में ले जाकर दुष्कर्म किया। किसी को बताने पर तंत्र विद्या से पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी दी। पीड़ित युवतियों ने कुछ दिन बाद परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में जानकारी दी। इसके बाद परिजनों ने थाना गोवर्धन में शिकायती पत्र दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

तांत्रिक ने रेप के बाद दी धमकी

तांत्रिक ने रेप करने के बाद पीड़िताओं को धमकी दी कि परिवार को बताया तो तंत्र विद्या से वह उनको जान से मार देगा। तांत्रिक के चंगुल से छूटकर दिल्ली पहुंची बहनों ने आप बीती परिवार को बताई तो भाई ने पुलिस से शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ेंः अग्निवीर ने 6 दोस्तों संग बच्ची को बनाया हवस का शिकार, ड्यूटी से गिरफ्तार

इलाज करने के बहाने तंत्र विद्या में फंसाया

सोमवार को घरेलू परेशानियां ठीक कराने को दिल्ली से मां और चाची के साथ दो सगी बहन बहनों मथुरा के गोवर्धन आईं। यहां वह सैनी मोहल्ला में रहने वाले तांत्रिक नंदलाल के पास पहुंचीं। नंदलाल ने दोनों का इलाज करने के बहाने तंत्र विद्या में फंसाया। इसके बाद वह दोनों बहनों को भूत भागने की बात कहते हुए अलग-अलग कमरों में ले गया।

दिल्ली पहुंच कर दी परिवार को जानकारी

तांत्रिक के कुकर्म का शिकार हुई दोनों पीड़िता इस कदर डर गईं कि उन्होंने रास्ते में भी अपने साथ हुई वारदात की जानकारी मां और चाची को नहीं दी। पीड़िता जब दिल्ली पहुंच गईं तब जाकर अगले दिन परिजनों को घटना की जानकारी दी।

तांत्रिक की शर्मनाक हरकत से आग बबूला हुए परिवार ने उसे कानून के हवाले करने का मन बनाया। इसके बाद बुधवार को पीड़िताओं का चचेरा भाई मथुरा पहुंचा और आरोपी के खिलाफ गोवर्धन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को किया गिरफ्तार

पीड़िताओं के भाई की तहरीर पर पुलिस ने धारा 64,65(1),351(3) व 3/4 पॉक्सो एक्ट में मुकद्दमा दर्ज कर लिया। पीड़िताओं का मेडिकल कराने के बाद गुरुवार की देर शाम पुलिस ने तांत्रिक नंदलाल को गिरफ्तार कर लिया।

नंदलाल मूल रूप से डभारा बेडम डीग राजस्थान का रहने वाला है। जो कि गोवर्धन के सैनी मोहल्ला में रह कर तंत्र विद्या का काम करता था और भोले भाले लोगों को गुमराह कर रहा था।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में ED की बड़ी कार्रवाई, जौनपुर से सपा सांसद बाबू सिंह कुशवाहा की भूमि जब्त

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed