Land For Job Scam: कल लालू, आज तेजस्वी की बारी… जमीन के बदले नौकरी मामले में ED करेगी पूछताछ
पटना, BNM News: जमीन के बदले नौकरी मामले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पूछताछ की थी, वहीं आज ईडी ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। ईडी ने तेजस्वी यादव को बीते 19 जनवरी को पूछताछ के लिए समन भेजा था और 30 जनवरी को पटना स्थित कार्यालय में पेश होने के लिए कहा था। इससे पहले सोमवार को ईडी ने लालू यादव से करीब 10 घंटे तक पूछताछ की थी। केंद्रीय एजेंसी ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे पटना स्थित कार्यालय में बुलाया और रात करीब नौ बजे बाहर जाने दिया। लालू यादव के खिलाफ जारी एक्शन के बाद पार्टी ने ED दफ्तर से निकलते लालू का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तेजस्वी यादव थोड़ी देर में राबड़ी आवास से ईडी ऑफिस के लिए निकलेंगे। इससे पहले लालू यादव के पूर्व निजी सचिव और आरजेडी नेता भोला यादव राबड़ी आवास पर पहुंच गए हैं। बता दें कि इस मामले में ईडी भोला यादव से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। तेजस्वी यादव की ईडी पूछताछ से पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के प्रोटोकॉल होते हैं और ये कहते हैं कि ED हेमंत सोरेन को ढूंढ रही है। कल लालू प्रसाद यादव के साथ हमने जो देखा, आज तेजस्वी यादव के साथ होगा। महाराष्ट्र और तमिलनाडु में भी यही चल रहा है। विपक्ष को मान लेना चाहिए कि उन्हें चुनाव भी लड़ना है और इन एजेंसियों से भी संघर्ष करना है।तेजस्वी के ईडी दफ्तर जाने से पहले आरजेडी विधायक राबड़ी आवास पर पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि लालू यादव बीमार हैं, लेकिन उन्हें परेशान किया जा रहा है। आज तेजस्वी यादव को पूछताछ के लिए बुलाया है। हम घबराने वाले नहीं हैं।
बीमार आदमी को अरेस्ट करके क्या मिलेगा: मीसा
जब लालू को पूछताछ के लिए बुलाया गया तो उनकी बेटी और राजद सांसद डॉक्टर मीसा भारती का बयान आया था। उन्होंने कहा था, ‘वह खुद नहीं खा सकते, किसी को उन्हें खिलाना पड़ता है। हमें नहीं पता कि उन्होंने खाया है या नहीं। ईडी का कोई अधिकारी नहीं है। बोलने के लिए तैयार हूं… चूंकि चुनाव नजदीक हैं, इसलिए पीएम डरे हुए हैं और ऐसी चीजें ही करेंगे। यह सरकार मेरे पिता को भी (गिरफ्तार) कर सकती है, लेकिन एक बीमार आदमी को गिरफ्तार करके उन्हें क्या मिलेगा?’ इतना ही नहीं मीसा लालू यादव के लिए खाना लेकर ईडी दफ्तर भी पहुंची थीं।
मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है CBI
जमीन के बदले नौकरी मामले में ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जो पहली चार्जशीट दाखिल की थी, उसमें कारोबारी अमित कात्याल, लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, हेमा यादव और हृदयानंद चौधरी को आरोपी बनाया गया है। इस मामले में ईडी और सीबीआई दोनों अलग-अलग जांच कर रही हैं. सीबीआई मामले में तीन चार्जशीट फाइल कर चुकी है।
यह भी पढ़ेंः लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव को ईडी ने फिर दिया समन, 29-30 जनवरी को बुलाया