बकरे की बलि देने जा रहा था परिवार, बकरा बचा हादसे में परिवार के चार लोगो॔ की मौत

BNM News बलि देने जा रहे परिवार से भरी SUV सूखी नदी में जा गिरी, 4 लोग मौके पर ही मरे, बकरा बच गया

पटेल परिवार के साथ कार में एक मुर्गा और एक बकरा भी था, जिन्हें धार्मिक स्थल पर प्रतीकात्मक रूप से बलि देने के बाद घर ले जाया जा रहा था. इसी बीच हादसे में मुर्गे की मौत हो गई, जबकि बकरे का कान कट गया, लेकिन वह बच गया.

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में अजीब घटना सामने आई है. यहां एक तेज रफ्तार एसयूवी एक पुल की रेलिंग तोड़कर 30 फीट नीचे सूखी नदी में जा गिरी. इस भीषण हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. हैरानी की बात यह है कि वाहन में सवार बकरा इस हादसे में बच गया, जिसे परिवार पूजन के बाद बलि देने के लिए ले जा रहा था.

 

 

 

स्थानीय चरगवां थाने की पुलिस ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर दूर चरगवां-जबलपुर रोड पर शाम करीब 3 से 4 बजे के बीच हुआ. वाहन में पटेल परिवार के 6 सदस्य सवार थे, जो नरसिंहपुर के दादा दरबार में बकरा और मुर्गा को प्रतीकात्मक रूप से चढ़ाने के बाद जबलपुर लौट रहे थे. घर पर आकर यह परिवार चिकन और मटन पकाकर कार्यक्रम करने वाला था.

 

शुरुआती जांच के अनुसार, ड्राइवर ने तेज रफ्तार के कारण वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके बाद एसयूवी रेलिंग तोड़कर नदी की सूखी तलहटी में गिर गई. हादसे की सूचना मिलते ही चरगवां पुलिस स्टेशन की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जो घटनास्थल से मात्र 5-7 किलोमीटर दूर है. स्थानीय ग्रामीणों ने तेज आवाज सुनकर पुलिस को सूचित किया था.

You may have missed