युवक को जाल में फंसा बेटी संग लिव इन में रहने को किया मजबूर, फिर ब्लैकमेल कर वसूले
नरेन्द्र सहारण कैथल पीड़ित ने अन्य युवाओं को भी शिकार बनाने का लगाया आरोपी, पुलिस कर रही मामले की जांच।
शिकायत पर आरोपी मां-बेटी समेत छह के खिलाफ केस दर्ज, पहले मां ने बेटी और परिवार के अन्य सदस्यों संग षड्यंत्र रचकर एक युवक को चंगुल में फंसाकर बेटी के साथ संबंध बनवा दिए। फिर युवक को ब्लैकमेल कर 20 लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने महिला व बेटी समेत छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शहर थाने में दी गई शिकायत में गांव जाखौली निवासी पीड़ित युवक ने बताया कि 2022 में उसकी जान पहचान पहलवान जसबीर से हुई थी जो एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था। महिला का पति जेल में बंद है और उसकी एक 24 साल की बेटी है। आरोप है कि जसबीर और महिला ने उसको घर बुलाया। साथ ही बेटी को विदेश भेजने के लिए आईलेट्स कराने में होने वाले खर्च में मदद की बात कही। इस दौरान आरोपियों ने उसे बातों में फंसाकर बेटी संग लिव इन रिलेशन में रहने की बात कही। शिकायतकर्ता ने बताया कि बार-बार कहने के कारण वह उनकी बातों में आ गया और उसने आरोपियों की बेटी का दाखिला एक आईसलेट्स सेंटर में करवा दिया। कुछ दिन बाद उसने लिव इन में रहने से मना किया तो आरोपियों ने धमकी दी कि वे उसे झूठे केस में फंसवा देंगे। उसके बाद आरोपी परिवार के लोग जहां भी जाते सारा खर्च वही उठाता था। अप्रैल 2023 में वे राजस्थान गए, जहां उसके करीब 60 हजार रुपये खर्च हो गए। इसके बाद
आरोपियों ने बेटे को नौकरी के लिए पहले 10 लाख और फिर आठ लाख रुपये वसूल लिए। किसी न किसी बहाने से आरोपी रुपये ऐंठते रहे। शिकायतकर्ता युवक के अनुसार, उसे बाद में पता चला कि आरोपी अन्य युवाओं को भी जाल में फंसाकर रुपये ऐंठते रहे हैं। उसने आरोपियों के फोन उठाने बंद कर दिए तो उसके खिलाफ रेप की शिकायत महिला थाना कैथल में दे दी गई। साथ ही धमकी दी गई कि यदि शिकायत वापस करवानी है तो उनकी हर बात माननी होगी। पीड़ित युवक की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।