कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर लगेगा 5 दिन का ब्रेक, यह है कारण

नई दिल्ली, एजेंसी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर पांच दिनों के लिए ब्रेक लगेगा। वह 27 और 28 फरवरी को कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में लेक्चर देने लंदन जाएंगे। हालांकि, दो मार्च से फिर यात्रा शुरू हो जाएगी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने बुधवार को बताया कि यात्रा से ब्रेक के इन पांच दिनों में 26 फरवरी से एक मार्च तक दिल्ली में चुनाव को लेकर कई अहम बैठकें हैं। इस दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक होनी है। इस बैठक में राहुल गांधी की मौजूदगी जरूरी है। 27 और 28 फरवरी को राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी जाएंगे, वहां वो दो लेक्चर देंगे।

दो मार्च से यह होगा रूट

वह दो मार्च से धौलपुर से यात्रा फिर से शुरू करेंगे और पांच मार्च को राहुल गांधी उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर जाएंगे। राहुल गांधी 26 फरवरी को इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। राहुल गांधी की न्याय यात्रा 14 जनवरी से शुरू होगी थी जो 20 मार्च तक चलेगी। यह यात्रा मणिपुर, नगालैंड, असम, मेघालय, बंगाल, बिहार, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात होते हुए महाराष्ट्र पहुंचेगी। इस दौरान 6700 किलोमीटर की यात्रा की जाएगी। कहीं पैदल तो कहीं बस या अन्य गाड़ियों के जरिये राहुल इस यात्रा को पूरा करेंगे। इससे पहले, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक चले थे। इस दौरान उन्होंने 4000 किलोमीटर से ज्यादा लंबा सफर किया था। इसकी शुरुआत सात सितंबर, 2022 से होकर 30 जनवरी, 2023 को खत्म हुई थी।

 

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed