प्रत्याशियों के हर जीत पर शर्त लगाने वाले जाएंगे जेल
बदायूं,बीएनएम न्यूज: बदायूं लोकसभा सीट पर बीजेपी और सपा प्रत्याशी की जीत-हार को लेकर 2 लाख 30 हजार रुपये की शर्त लगाना दो युवकों को भारी पड़ गया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई में जुटी है। बदायूं में सपा से आदित्य यादव और बीजेपी से दुर्गविजय सिंह शाक्य के बीच कड़ी टक्कर है।
मामला रजपुरा थाना इलाके का है। यहां बीजेपी और सपा प्रत्याशियों की हार जीत को लेकर दो युवकों ने सपा-बीजेपी उम्मीदवार की हार जीत को लेकर दो-दो लाख रुपये की शर्त लगा ली। दोनों ने लिखित में ₹10 के स्टांप पर अनुबंध भी किया था। जिसमें लिखा है कि अगर बीजेपी प्रत्याशी दुर्विजय सिंह शाक्य जीतते हैं तो सतेंद्र पाल, दिवाकर वर्मा को 2 लाख रुपये देंगे। वहीं अगर सपा प्रत्याशी आदित्य यादव की जीत होती है तो दिवाकर वर्मा सतेंद्र को 2 लाख रुपये 15 दिन के अंदर नकद देंगे।
चर्चा का विषय बना मामला
प्रत्याशियों की जीत और हार को लेकर लगी यह शर्त न केवल इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है बल्कि मीडिया में इसको लेकर सुर्खियां छाई रहीं। बता दें कि बदायूं से बीजेपी ने दुर्विजय सिंह शाक्य को मैदान में उतारा है तो समाजवादी पार्टी ने इस सीट से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण 7 मई को वोटिंग हो चुकी है। अब चुनाव में किसकी जीत होगी इसका फैसला तो 4 जून को ही हो पाएगा लेकिन इससे पहले ही शर्त लगाने वाले वकीलों की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन
