हैप्पी कार्ड बनवाने वालों को करना पड़ेगा इंतजार, जब तक निदेशालय से मोबाइल पर मैसेज नहीं आएगा तब तक नहीं किए जाएंगे कार्ड वितरित

नरेन्द्र सहारण कैथल। हरियाणा रोडवेज की बसों में  मुफ्त यात्रा के लिए हरियाणा सरकार की हैप्पी कार्ड स्कीम के कार्ड बनवाने वालों को खाली हाथ लौटना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार की ओर से पिछले महीने ही शुरू की गई हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत लाभार्थियों को झटका लगा है। इसमें नया बस स्टैंड पर बनाए गए सहायता केंद्र में अभी निदेशालय की अनुमति तक कार्ड वितरित नहीं किए जा सकेंगे। नए निर्देश के मुताबिक, निदेशालय के संदेश भेजने के बाद लाभार्थियों को हैप्पी कार्ड मिलेगा।

गौरतलब है कि पहले विभाग की ओर से बस स्टैंड पर ही कार्ड देने की योजना बनाई थी, लेकिन अब निदेशालय ने अपना फैसला बदल लिया है। इस फैसले के बदले जाने के बाद लाभार्थी बिना कार्ड की वापस लौटने लगे हैं।सहायता केंद्र पर मौजूद रोडवेज कर्मी का कहना है कि निदेशालय की ओर से संदेश भेजने के बाद ही हैप्पी कार्ड मिलेगा।

उन्होंने बताया कि यह संदेश हैप्पी कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए भेजा जाएगा। इसके लिए निदेशालय ने अपने स्तर पर एक कंपनी हायर की है। इस कंपनी की ओर से लाभार्थी के मोबाइल नंबर पर संदेश भेजा जाएगा।

कैथल जिले मे हैप्पी कार्ड टार्गेट

सरकारे ने एक लाख रुपये तक की आय वाले परिवारों के लिए हरियाणा रोडवेज में निशुल्क यात्रा देने की योजना शुरू की है। इसके तहत जिले के करीब एक लाख परिवारों को लाभ मिलना है। इसमें लाभार्थी परिवार रोडवेज की सामान्य बसों में सालाना एक हजार किलोमीटर तक निशुल्क सफर कर पाएंगे। योजना के लाभार्थी परिवारों को एक स्मार्ड कार्ड बनाकर दिया जाएगा। इस कार्ड के माध्यम से ही वे रोडवेज की बसों में सफर तय कर पाएंगे। यह रोडवेज में परिचालकों की ओर से प्रयोग की जा रही ई-टिकटिंग मशीनों से जुड़ा हुआ होगा। अभी जिले में करीब पांच हजार लाभार्थियों की ओर से हैप्पी योजना के कार्ड के लिए आवेदन किया है।

हरियाणा की बसों में फ्री यात्रा की सुविधा

हरियाणा में रोडवेज बसों में यात्रा करने के लोगों के लिए हैप्पी कार्ड बनवाए जा रहे हैं। यह सुविधा उनको दी जाएगी, जिनकी आय एक लाख रुपये सालाना है। राज्य सरकार ने 22.89 लाख परिवारों का कार्ड बनवाने का टारगेट रखा है। अब हर दिन लोग बड़ी संख्या में इस कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कर रहे हैं।

राज्यभर में 1 अप्रैल तक दो लाख से अधिक हैप्पी कार्ड बन चुके हैं। इन कार्डों को राज्य के सभी 24 डिपो और 13 सब डिपो पर भेज दिया गया है। आवेदन करने वालों की बात करें तो 1 अप्रैल तक राज्य में सात लाख से ज्यादा लोग हैप्पी कार्ड के लिए आवेदन कर चुके हैं। प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं।

इस कार्ड से कर सकते हैं मुफ्त यात्रा

अगर आपने हैप्पी कार्ड बनवा लिया है, तो आप अपने इस कार्ड से राज्य के रोडवेज बसों और हरियाणा रोडवेज से संबंधित बसों में एक साल में 1000 किलोमीटर तक की फ्री यात्रा कर सकते हैं। डिपो में आने के बाद आप 50 रुपये फीस का भुगतान कर अपना कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के द्वारा एक लाख रुपये सालाना आय वालों को यह कार्ड दिया जा रहा है। इस कार्ड से बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी। इसे हरियाणा रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा करने के लिए ई-टिकटिंग प्रणाली से जोड़ा गया है। यह एक स्मार्ट कार्ड है। इस कार्ड की लागत 109 रुपये तय की गई है। इसके अलावा कार्ड के सालाना रख रखाव 79 रुपये शुल्क भी लिया जाएगा।

सहायता केंद्र बनाया गया है

हरियाणा अंत्योदय परिवार परिवहन योजना (हैप्पी) के तहत लाभार्थियों को कार्ड देने के लिए अभी तक जिला स्तर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है। हालांकि इस योजना की जानकारी के लिए सहायता केंद्र बनाया गया है। योजना के तहत निदेशालय अपने स्तर पर ही लाभार्थियों के मोबाइल नंबर पर संदेश भेजेगा। इसके बाद ही बस स्टैंड पर कार्ड बनना शुरू हो जाएंगे। – कमलजीत चहल, महाप्रबंधक, रोडवेज, कैथल।

यह भी पढ़ेंः Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में दिनभर क्या करते हैं अरविंद केजरीवाल? जानें- क्या है उनकी दिनचर्या

यह भी पढ़ेंः कोर्ट में हुई बहस में ईडी ने कहा, आम आदमी पार्टी की संपत्ति हो सकती है कुर्क, जानें और क्या रखीं गईं दलीलें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed