UP CM Yogi Threat: अगर 10 दिन में इस्तीफा नहीं दिया तो…’, मुख्यमंत्री योगी को दी गई जान से मारने की धमकी
मुंबई, बीएनएम न्यूजः मुंबई पुलिस को एक धमकी मिली है, जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले वाले ने कहा है कि अगर योगी आदित्यनाथ दस दिन में इस्तीफा नहीं देते हैं तो उनका हाल भी बाबा सिद्दीकी जैसा किया जाएगा।
मुंबई पुलिस की ट्रैफिक कंट्रोल सेल को शनिवार शाम को यह धमकी भरा संदेश मिला है। हालांकि धमकी किसने दी है, इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका है, क्योंकि यह संदेश अननोन नंबर से आया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच की जा रही है।
योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ाई गई
वहीं, धमकी मिलने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। गौरतलब है कि 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दिकी की उनके बेटे जीशान सिद्दिकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हत्या में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की बात बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस सिलसिले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।
500 से अधिक फ्लाइट्स को उड़ाने की धमकी
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में 500 नेशनल और इंटरनेशनल फ्लाइट्स को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। ऐसा सिर्फ दो हफ्तों के अंदर हुआ है। इसके चलते कई उड़ानें भी प्रभावित हुई हैं। हालांकि बाद में सुरक्षा एजेंसियों ने इन धमकियों को झूठा करार दिया था। यह धमकियां सोशल मीडिया के जरिए दी गई थीं।
बांद्रा में बाबा सिद्दीकी की हत्या
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की बांद्रा में तीन लोगों ने 12 अक्टूबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी। एनसीपी नेता पर हमला उस वक्त किया गया था, जब वे अपने बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के पास थे। उनकी हत्या की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गिरोह ने ली है।
इस मामले में पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद सलमान खान समेत कई नेताओं को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। अब इनमें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम भी शामिल हो गया है।
सलमान खान से मांगी गई 2 करोड़ रंगदारी
बता दें कि कुछ दिनों पहले मुंबई की यातायात पुलिस को मिले एक संदेश में अभिनेता सलमान खान और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता जीशान सिद्दीकी से कथित तौर पर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है और न देने पर उन्हें जान से मारे की धमकी दी गई थी।
इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। वहीं, पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, और बिहार पुलिस ने पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी दी गई थी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन