फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद भवन में घुसने की कोशिश नाकाम, तीन आरोपियों को CISF ने पकड़ा

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः संसद भवन में फर्जी आधार कार्ड से घुसने की कोशिश को CISF के जवानों ने नाकाम कर दिया है। तीन मजदूर फर्जी आधार कार्ड से संसद भवन (Parliament Building) में एंट्री की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वहां मौजूद CISF के जवानों ने तीनों की कोशिशों को नाकाम कर दिया।  तीनों मजदूरों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

हाई सिक्योरिटी वाले ससंद भवन में तीनों मजदूर फर्जी आधार कार्ड दिखाकर घुसने की कोशिश कर रहे थे। सूत्रों के मुताबिक तीनों मजदूरों के नाम कासिम, शोएब और मोनिस हैं, तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों पर आईपीसी की कई गंभीर धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है। यह घटना 4 जून दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर संसद भवन के गेट नंबर 3 की बताई जा रही है।

फर्जी आधार कार्ड से संसद में एंट्री की कोशिश

सुरक्षाकर्मियों ने एंट्री गेट पर जब उनका आधार कार्ड की जांच की तो उनको कुछ शक हुआ. जांच के बाद आधार कार्ड के फर्जी होने का पता चला। जिसके बाद तीनों मजदूरों को तुरंत हरासत में ले लिया गया और बाद में उनको गिरफ्तार कर लिया गया।

इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा की जिम्मेदारी CRPF और दिल्ली पुलिस को सौंप दी गई। जानकारी के मुताबिक तीनों मजदूरों को संसद भवन परिसर के भीतर एमपी लाउंज के निर्माण कार्य के लिए रखा गया था।

यह भी पढ़ेंः कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF जवान ने थप्पड़ मारा

CISF ने तीन मजदूरों को किया गिरफ्तार

ये पहली बार नहीं है, जब संसद भवन में घुसने का मामला सामने आया है। पिछले साल दिसंबर में 2 लड़के संसद भवन की दर्शक दीर्घा में कूद गए थे। उन्होंने कलर स्मॉग से पूरे हॉल में धुआं-धुआं कर दिया था। वहां मौजूद सुरक्षा बलों ने उनको पकड़ लिया था। इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया था।

इस मामले में कई गिरफ्तारियां भी हुई थीं। इस घटना को संसद की सुरक्षा में बड़ी सेंध माना गया था। अब एक बार फिर से संसद भवन में एंट्री का मामला सामने आया है। इस बार मामला फर्जी आधार कार्ड से जुड़ा है। तीन मजदूरों ने फर्जी आधार कार्ड के जरिए संसद भवन में एंट्री की कोशिश की, लेकिन सुरक्षाबलों ने उनकी योजना को नाकाम कर दिया।

जांच में जुटी पुलिस

इसके बाद संसद भवन की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और उनसे गहन पूछताछ की। जांच के दौरान यह बात सामने निकलकर आई कि तीनों डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड द्वारा काम पर रखा गया था। वह आईजी 7 और में एमपी के लाउंज के निर्माण में लगे हुए थे। इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों ने आधार कार्ड कब और कहां और कैसे बनाया।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed