कातिलाना हमला करने के मामले में तितरम पुलिस द्वारा 3 आरोपी गिरफ्तारः-
नरेन्द्र सहारण कैथल। Haryana News: हमला करके कातिलाना हमला करने के मामले की जांच थाना तितरम पुलिस के पीएसआई सुनील कुमार की टीम द्वारा करते हुए आरोपी तितरम निवासी अनिल व राजू तथा गांव बुढाखेड़ा निवासी आशीष को काबू कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि तितरम निवासी मोहित की शिकायत अनुसार उनके गांव के एक व्यक्ति की 9.5 किले खेती योग्य भूमि उन्होने ठेके पर लिया था। उसी जमीन को पिछले साल उनके ही गांव के मेहर सिंह ने ठेके पर लिया हुआ था। मेहर सिंह के लड़के शीलू ने शिकायतकर्ता के भाई अंकुश को पहले ही कहा था कि तुमको हम इस जमीन पर बोने नहीं देंगे। 3 मई की सुबह वह उसका भाई अंकुश, उसका चचेरा भाई अमन व अन्य उस जमीन को देखने के लिए गए हुए थे।
शिकायत के अनुसार जब वह अपने भाई अमन के साथ बाइक पर वापिस आ रहा था तो तितरम मोड़ के पास एक क्रेटा गाड़ी ने उनको सीधी टक्कर मारी। गाड़ी से 5-6 लड़के नीचे उतरे जो उसके पीछे लाठी गंडासी लेकर आए। जिनमें से उसने शीलु व आशीष को पहचान लिया। आरोपियों द्वारा उसके ऊपर गंडासी से हमला करके चोटे मारी गई। राहगीरों को आता देखकर सभी आरोपी गाड़ी में सवार होकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिस बारे थाना तितरम में मामला दर्ज किया गया। सभी आरोपी शनिवार को अदालत में पेश किए जाएंगे, जिनसे पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन