Haryana Loksabha Election: मतदान बढ़ाने के लिए हरियाणा निर्वाचन कार्यालय की ओर से बड़ी पहल, सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करने वाले स्कूल को मिलेगा ये पुरस्कार

नरेन्द्र सहारण, रेवाड़ी: हरियाणा में छठे चरण के तहत 25 मई को होने वाले लोकसभा आम चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय हरियाणा की ओर से एक नई पहल की गई है, जिसमें स्कूल के विद्यार्थियों को जोड़ा गया है। इस पहल के तहत बच्चों द्वारा इस बार अपने अभिभावकों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जाएगा और मतदान के दिन वोट डालने के बाद परिवार के मतदाताओं की उंगली पर लगी नीली स्याही के साथ सेल्फी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। जिला स्तर पर ड्रा के माध्यम से प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को क्रमश: 10 हजार रुपये, पांच हजार और 2500 सौ रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा।

स्कूली बच्चों को मतदान के प्रति किया जाएगा जागरूक

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त राहुल हुड्डा ने सभी मतदाताओं से बढ़ चढ़कर मतदान करने की अपील करते हुए लोकतंत्र के महापर्व में अपना राष्ट्र धर्म निभाने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि इस पहल के तहत जिले के जिस स्कूल के विद्यार्थी सबसे अधिक सेल्फी अपलोड करेंगे, उस स्कूल को भी 25 हजार रुपये का विशेष पुरस्कार दिया जाएगा। सेल्फी अपलोड करने के लिए www.ceoharyana.gov.in/ पोर्टल पर एक लिंक बनाया गया है, जो कि मतदान के दिन यानी 25 मई को खुलेगा। लिंक प्रात: सात बजे से मतदान के साथ ही सेल्फी अपलोड करने के लिए एक्टिवेट हो जाएगा, जिस पर रात्रि आठ बजे तक सेल्फी अपलोड की जा सकेगी। इस पहल का उद्देश्य न केवल इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ाना है बल्कि स्कूली बच्चे, जो भावी मतदाता बनेंगे, उन्हें अभी से मतदान के अधिकार के प्रति जागरूक करते हुए सजग करना है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक-एक वोट का महत्व होता है, इसलिए यह पहल शुरू की गई है ताकि हर मतदाता अपना वोट अवश्य दें।

 

Tag- Loksabha Election 2025 , Haryana Loksabha Election, Haryana Election Office, most selfies

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed