TMC Lok Sabha Election Candidates: TMC ने लोकसभा चुनाव को लेकर जारी की उम्मीदवारों की सूची, कांग्रेस ने साधा निशाना

कोलकाता, BNM News: तृणमूल ने लोकसभा चुनाव के लिए बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ तृणमूल ने बहरमपुर सीट से क्रिकेटर युसूफ पठान को उतारा है। बर्द्धमान- दुर्गापुर सीट से पूर्व क्रिकेटर कीर्ति झा आजाद को टिकट दिया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर बैरकपुर सीट से चुनाव जीतने के बाद तृणमूल में शामिल होने वाले अर्जुन सिंह का कटा टिकट। बैरकपुर से अर्जुन सिंह की जगह राज्य सरकार में मंत्री पार्थ भौमिक को तृणमूल ने दिया टिकट। बशीरहाट सीट से अभिनेत्री नुसरत जहां और जादवपुर सीट से अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का टिकट कट गया है।

वहीं, कांग्रेस ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दूसरी ओर भाजपा राज्य की 20 लोस सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुकी है। वहीं अकेले चुनाव लडऩे की बात कह चुकीं बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने भी रविवार को ब्रिगेड परेड ग्राउंड में हुई ‘जन गर्जन रैलीÓ में एक साथ बंगाल की समस्त 42 सीटों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।

TMC के इस ऐलान के बाद ये तो तय हो गया है कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी और कांग्रेस के बाच सीट शेयरिंग को लेकर बात नहीं बन पाई है। TMC के इस ऐलान के बाद कांग्रेस ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा है कि हम लगातार प्रसाय कर रहे थे कि राज्य में टीएमसी के साथ मिलकर भाजपा का सामना किया जाए।

कांग्रेस से नहीं बनी बात

टीएमसी द्वारा पश्चिम बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा पर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने बार-बार पश्चिम बंगाल में टीएमसी के साथ सम्मानजनक सीट-बंटवारे समझौते की अपनी इच्छा व्यक्त की। कांग्रेस ने हमेशा कहा है कि इस तरह के समझौते को बातचीत के माध्यम से अंतिम रूप दिया जाना चाहिए, न कि एकतरफा घोषणाओं से। कांग्रेस हमेशा चाहती है कि ‘इंडिया’ गठबंधन एक साथ मिलकर भाजपा से लड़े।

लोकसभा चुनाव के लिए तृणमूल प्रत्याशियों की सूची

कोलकाता उत्तर-सुदीप बंदोपाध्याय
कोलकाता दक्षिण-माला राय
हावड़ा-प्रसून बनर्जी
डायमंड हार्बर-अभिषेक बनर्जी
दमदम-प्रो. सौगत राय
श्रीरामपुर-कल्याण बनर्जी
हुगली-रचना बंदोपाध्याय
बैरकपुर- पार्थ भौमिक
बारासात-डा. काकोली घोष दस्तीदार
आरामबाग-मिताली बाग
घाटाल- अभिनेता दीपक अधिकारी उर्फ देव
मिदनापुर-जून मालिया
बांकुड़ा-अरूप चक्रवर्ती
वर्दवान पूर्व-डा. शर्मिला सरकार
आसनसोल-शत्रुघ्न सिन्हा
बर्द्धमान- दुर्गापुर-कीर्ति आजाद
बीरभूम-शताब्दी राय
तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य
बशीरहाट-हाजी नुरुल इसलाम
मथुरापुर-बापी हलदर
अलीपुरदुआर-प्रकाश चिक बराइक
दार्जिलिंग-गोपाल लामा
रायगंज-कृष्ण कुमार कल्याणी
बालुरघाट- बिप्लव मित्र
मालदा उत्तर- प्रसून बनर्जी (पूर्व आईपीएस)
मालदा दक्षिण- शाहनवाज रेहान
जंगीपुर-खलीलुर रहमान
बहरमपुर- युसूफ पठान (पूर्व क्रिकेटर)
मुर्शिदाबाद-अबू ताहेर खान
कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
राणाघाट-मुकुटमणि अधिकारी
बनगांव-विश्वजीत दास
जलपाईगुड़ी- निर्मलचन्द्र राय
कूचबिहार – जगदीश चन्द्र बासुनिया
विष्णुपुर-सुजाता मंडल खां (भाजपा सांसद सौमित्र खां की पत्नी)
जादवपुर – सायनी घोष

यह भी पढ़ेंः हरियाणा में भाजपा को बड़ा झटका, सांसद बृजेंद्र सिंह ने दिया इस्तीफा, कांग्रेस में हुए शामिल

यह भी पढ़ेंः कब होगा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान, चुनाव आयोग की क्या है तैयारी? जानें- पूरी डिटेल्स

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed