Top News Today: ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल से लेकर शीतलहर तक… पढ़े आज की बड़ी खबरें

नई दिल्ली, BNM News: Today Breaking News: नमस्कार!  दिन की शुरुआत आज की बड़ी खबरों से करते हैं। आज दिनभर इन बड़ी खबरों पर हमारी नजर रहेगी। हम दिनभर आपको देश-दुनिया, राज्य, राजनीति,  बिजनेस, खेल और धर्म-अध्यात्म से जुड़ी बड़ी खबरें, ताजा खबरें, ब्रेकिंग न्यूज, गूगल ट्रेनिंग न्यूज से अपडेट कराते रहेंगे। इन खबरों के लिए आप भारत न्यू मीडिया के साथ जुड़े रहें। चलिए आज की बड़ी खबरों पर नजर डालते है…

असम में भीषण हादसा, ट्रक से भिड़ी बस, 14 लोगों की मौत

असम में बुधवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। यहां के डेरागांव में 45 लोगों को ले जा रही एक बस ट्रक से भिड़ गई। इस हादसे में कम से कम 14 लोगों की मारे जाने की खबर है। वहीं, 27 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। लिस का कहना है कि बस में बैठे लोग पिकनिक पार्टी के लिए अठखेलिया से बलिजान की तरफ जा रहे थे। रास्ते में ही यह बस एक ट्रक से टकरा गई। अधिकारियों ने बताया कि बस का सफर सुबह तीन बजे शुरू हुआ था। रास्ते में ही कोयले से लदे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई।

अडानी-हिंडनबर्ग मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले (Adani-Hindenburg Case) पर बुधवार को फैसला सुना दिया है। सेबी की जांच रिपोर्ट में दखल देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया है। 3 जजों की बेंच ने कहा कि SEBI की जांच उचित है और वह इस मामले की जांच के लिए सक्षम एजेंसी है> मार्केट रेग्यूलेटर ने अडानी हिंडनबर्ग मामले में 24 में से 22 मामलों की जांच पूरी कर ली है और अभी भी 2 मामलों की जांच बची है। सुप्रीम कोर्ट ने बाकी बचे दोनों मामलों की जांच पूरी करने के लिए सेबी को तीन महीने की मोहलत दी गई है।   (विस्तृत जानकारी के लिए यहां क्लिक करें)

हिट-एंड-रन मामले में सरकार और ट्रांसपोर्टरों के बीच हुई सुलह

मोटर चालकों से जुड़े ‘हिट-एंड-रन’ (Hit and Run Law)दुर्घटना मामलों पर नए दंड कानून के प्रावधान के खिलाफ ट्रक ड्राइवर (Truck Drivers  Protest)पिछले दो दिनों से हड़ताल पर हैं, इस वजह से देश भर में आवाजाही प्रभावित हुई है। इसी को देखते हुए मंगलवार को सरकार केंद्र सरकार और ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) की मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद AIMTC और केंद्र सरकार ने ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की। हड़ताल की वजह से कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजों की सप्लाई पर असर पड़ा है। (विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें)

पीएम मोदी केरल में करीब 2 लाख महिलाओं को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज त्रिशूर में 2 लाख से अधिक महिलाओं की एक विशाल सभा को संबोधित करेंगे और आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के अभियान की आधिकारिक शुरुआत करेंगे। ‘स्त्री शक्ति मोदिक ओप्पम’ (पीएम मोदी के साथ महिलाओं को सशक्त बनाना) शीर्षक से , विशाल थेक्किंकडु मैदान में आयोजित होने वाला सम्मेलन, दोनों सदनों में महिला आरक्षण विधेयक को सफलतापूर्वक पारित करने के लिए पीएम मोदी को बधाई देने के लिए भाजपा की केरल इकाई द्वारा आयोजित किया गया है।

कांग्रेस के दिल्ली मुख्यालय में आज पार्टी के महासचिवों की बैठक

कांग्रेस ने आज यानी 3 जनवरी की सुबह 11 बजे दिल्ली स्थित पार्टी ऑफिस में सभी महासचिवों और प्रदेश प्रभारियों की बैठक बुलाई है। पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बैठक की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें भारत न्याय यात्रा की तैयारियों पर चर्चा होगी। साथ ही लोकसभा चुनाव की रणनीति पर भी बात हो सकती है। बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और सोनिया गांधी शामिल होगीं या नहीं। इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी 12 दिन बाद (14 जनवरी) से भारत न्याय यात्रा शुरू करेंगे। यह यात्रा मणिपुर से शुरू होकर 20 मार्च को मुंबई में खत्म होगी।

भीषण ठंड-घने कोहरे की चपेट में कई राज्य

उत्तर-पश्चिम और पूर्वी भारत भीषण ठंड और घने कोहरे की चपेट में है। जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार और पंजाब, हरियाणा से लेकर पूर्वी उत्तर प्रदेश तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल के कुकुमसेरी में पारा माइनस 7.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया जबकि पहलगाम में शून्य से 6.2 डिग्री नीचे रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी के असर से राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में मंगलवार को दिनभर शीतलहर चलती रही। दिन में धूप निकलने के बावजूद लोग ठिठुरते रहे। (पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

केजरीवाल आज भी ईडी के सामने नहीं होंगे पेश

दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) दफ्तर नहीं जाएंगे, सीएम ने ईडी को पत्र लिखकर जवाब दिया है। आम आदमी पार्टी ने कहा कि दिल्ली सीएम ईडी की जांच में सहयोग करने को तैयार हैं लेकिन एजेंसी का नोटिस अवैध है। उनका इरादा अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है। वे उन्हें चुनाव प्रचार से रोकना चाहते हैं(विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें)

झारखंड सीएम हेमंत सोरेन ने ईडी को लिखा पत्र

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय के निशाने पर हैं। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा अंतिम समन जारी होने के बाद सोरेन ने जांच एजेंसी को एक पत्र लिखा। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो पत्र में सोरेन ने ईडी पर कई आरोप लगाए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि मुझे जारी किया गया समन पूरी तरह से अवैध है। मैं पहले ही अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा दे चुका है। ईडी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मामले का मीडिया ट्रायल कराना गलत है। ईडी झारखंड सरकार को अस्थिर करने की कोशिश कर रही है। (विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें)

पूरी तरह से स्वदेशी होगी इस बार की बीटिंग रिट्रीट

 इस बार बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह से स्वदेशी होगी। सूत्रों के मुताबिक बीटिंग रिट्रीट में जो भी धुनें बजाई जाएंगी वह स्वदेशी होंगी। इसके लिए धुनों को चयन कर लिया गया है। साथ ही गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार इंडियन नेवी, एयरफोर्स और नेवी की महिला अग्निवीरों को जॉइंट दस्ता होगा। जिसे तीनों फोर्स की महिला ऑफिसर लीड करेंगी। पहली बार ट्राई सर्विस (आर्मी, नेवी, एयरफोर्स) दस्ता परेड में मार्च करेगा। इसमें ताकत वतन की हम से है…, कदम कदम बढ़ाए जा…., ऐ-मेरे वतन के लोगो…., फौलाद का जिगर…., शंखनाद… भागीरथी…. जैसी धुनें शामिल हैं। बीटिंग रिट्रीट सेना की बैरक में वापसी का प्रतीक है।

 लोकसभा चुनाव से पहले सीएए लागू करने की तैयारी

नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) को लोकसभा चुनाव (2024) से पहले लागू किया जा सकता है। केंद्र सरकार के सीनियर सरकारी अफसर ने बताया कि ‘नागरिकता संशोधन कानून 2019’ के नियमों को लोकसभा चुनाव से काफी पहले नोटिफाई कर लिया जाएगा। अधिकारी ने यह भी बताया कि जल्द ही सरकार सीएए के नियम जारी करने जा रही है। एक बार नियम जारी होने के बाद कानून लागू किया जा सकता है, जिससे पात्र लोगों को भारतीय नागरिकता दी जा सके। चार साल से ज्यादा की देरी के बाद अब सीएए के कार्यान्वयन के लिए नियम जरूरी हैं। (विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें)

आज देश भर में फिर बढ़ गए सोने-चांदी के दाम

Gold Silver Price Today: बीते कई दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। देश भर में आज यानी 2 जनवरी को एक बार फिर सोना-चांदी महंगा हो गया है। ऐसे में अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो पहले पता कर लें कि आज सोना-चांदी किस रेट (Gold-Silver Rate Today) पर मिल रहा है। सोने-चांदी की खरीद से पहले आपके लिए  यह पता करना जरूरी है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट (Latest Gold Rate In India) के बारे में बताने जा रहे हैं। तो चलिए जनते हैं आज सोना-चांदी किस भाव पर मिल रहा है।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed