Train Accident: जामताड़ा के कालाझरिया रेलवे स्टेशन के पास हावड़ा-दिल्ली मेन लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी

जामताड़ा, BNM News: झारखंड में जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच बड़ा हादसा हुआ है। ट्रेन के चपेट में आने से दो लोगों के मरने की सूचना आ रही है। कालाझरिया के पास ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए है। बताया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस में आग लगने की आशंका के बीच कई लोग ट्रेन से नीचे कूद गए। इसी दौरान झाझा-आसनसोल ट्रेन की चपेट में कई यात्री आ गए। सूचना मिलते ही जामताड़ा के डीसी और एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

आग लगने का शक

 

जानकारी के अनुसार, डाउन लाइन में बंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी। इसी बीच लाइन के किनारे डाले गये गिट्टी की धूल उड़ रही थी, लेकिन धूल को देखकर चालक को संदेह हुआ कि ट्रेन में आग लग गई है और धुआं निकल रहा है, जिस कारण ट्रेन को रोकते ही यात्री भी उतर गए, इसी बीच अप में जा रही ईएमयू ट्रेन की चपेट में आने से कई यात्रियों की मौत हो गई है।

दूसरे ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई लोग आए

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, काला झरिया के निकट बंगलुरु-यशवंतपुर जा रही अंग एक्सप्रेस तकनीकी कारणों से रुकी हुई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि अंग एक्सप्रेस के कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे। इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आसनसोल से बैद्यनाथधाम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन की चपेट में कई लोग आ गए। हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जामताड़ा के डीसी और एसपी समेत अन्य वरीय पुलिस-प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे। अंधेरा होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। पूरे इलाके में चीख-पुकार मची हुई है।

जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश

 

इस बीच जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी ने बताया कि इस घटना में करीब दो लोगों की मृत्यु हुई है और कई लोग लापता हैं। ऐसी सूचना मुझे मिली है। ये दु:खद घटना है। मैं मौके के लिए रवाना हो रहा हूं। मैंने इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं। हम इस मुद्दे को विधानसभा में भी उठाएंगे। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन

 

पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि ट्रेन संख्या 12254 विद्यासागर कासितार से गुजर रही थी। यहां से कम से कम 2 किमी दूर ट्रैक पर दो व्यक्ति चल रहे थे। वे ही ट्रेन की चपेट में आए हैं। आग लगने की कोई घटना नहीं हुई है। फिलहाल दो मौतों की पुष्टि हो चुकी है। मृतक यात्री नहीं, ट्रैक पर चल रहे थे। उन्होंने कहा कि जैसे कि12 मौत की बात कही जा रही है वह सही नहीं है। मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जेएजी समिति का गठन किया गया है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed