CBSE Board Exam 2024-25: अब साल में दो बार आयोजित होगी कक्षा 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षाएं, जानें- नया नियम
नई दिल्ली, BNM News: CBSE Board Exam Twice a Year: शैक्षणिक सत्र 2024-25 से 10वीं और 12वीं कक्षा की पढ़ाई शुरू करने वाले छात्र मल्टीपल बोर्ड फॉर्मेट में बैठने का अवसर पाने वाले पहले बैच होंगे। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 2024-25 के सेशन से साल में दो बार कक्षा 10वीं-12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करेगा, जैसा उसने साल 2021 में कोविड-19 महामारी के दौरान किया था।
अब साल में दो बार होगी बोर्ड परीक्षा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि साल में दो बार बोर्ड फॉर्मेट 2024-25 के शैक्षणिक वर्ष से शुरू किया जाएगा। उन्होंने फिर कहा “जिसका अर्थ है कि इसे दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए 2025 की बोर्ड परीक्षाओं से अपनाया जाएगा। यह वर्तमान की कक्षा 9वीं और 11वीं के छात्रों के लिए प्रभावी होगा।
दोनों बोर्ड परीक्षा में बैठना जरूरी नहीं
हालांकि, मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों लिए साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देना अनिवार्य नहीं होगा। इस सिस्टम का उद्देश्य उन छात्रों पर तनाव कम करना है, जो साल में एक भी मिलने वाले अवसर से चूक जाने से डरते हैं। अगर कोई उम्मीदवार तैयार है और परीक्षा के एक सेट में प्राप्तांक से संतुष्ट है, तो वह अगली परीक्षा में शामिल न होने का विकल्प चुन सकता है।
जिस बारी आएंगे अधिक अंक, उसे मेरिट लिस्ट में मिलेगी जगह
बता दें कि साल 2023 में CBSE बोर्ड के लिए कुल 38.82 लाख उम्मीदवार, जिसमें कक्षा 10वीं के (21.86 लाख) और कक्षा 12वीं के (16.96 लाख) छात्र उपस्थित हुए थे। शिक्षा मंत्रालय सूत्रों के अनुसार, साल 2024-25 की बोर्ड परीक्षा में से पहली बोर्ड परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2024 के महीने में आयोजित की जा सकती है, जबकि दूसरी बार आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च 2025 में किया जाएगा। ऐसे में दोनों परीक्षाओं में से जिसमें छात्र अधिक अंक प्राप्त करेगा, उसे फाइनल रिजल्ट और मेरिट लिस्ट के लिए लिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः CBSE बोर्ड एग्जाम का ग्रेडिंग सिस्टम बदला, जानिए- क्या है CGPA, कैसे होता है कैलकुलेट
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन