Haryana Update News: हरियाणा के बुजुर्ग खिलाड़ियों के खेलों को लेकर दो संस्थाएं आमने-सामने, एक दूसरे पर लगा रहे आरोप

नरेंद्र सहारण, BNM News, कैथल: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की मान्यता के बिना गर्माये बुजुर्गों के मास्टर एथलेटिक्स खेलों के मुद्दे के बीच दो संस्थाओं ने फिर से अपने-अपने स्तर पर नेशनल चैंपियनशिप करवाने का शैड्यूल घोषित कर दिया है। जबकि बड़ी संख्या में बुजुर्ग खिलाड़ियों ने राजकीय सम्मान, कैश अवार्ड व अन्य सुविधाएं न मिलने पर खेलों से दूर रहने का फैसला लिया है। इसको लेकर हरियाणा के विभिन्न जिलों से संबंध रखने वाले बुजुर्ग खिलाड़ियों ने मोबाइल के जरिये जन संवाद बैठक की। उधर बुजुर्गों के नाम पर नेशनल चैंपियनशिप के लिए जो खेल होने हैं उसके तहत महाराष्ट्र के पुणे और हैदराबाद में अलग-अलग दंगल सजेंगे। जबकि एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया ने अपनी तरफ से मास्टर खेलों के लिए कोई शैड्यूल फिलहाल जारी नहीं किया है।

इससे बुजुर्ग खिलाड़ियों के खेल भविष्य का मुद्दा बेहद पेचीदा बन गया है। एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया के बिना न तो खिलाड़ियों का चयन हो सकता और न ही खेलों का आयोजन। बुजुर्ग खिलाड़ी शमशेर सिंह जैलदार ने बताया कि इस प्रकार के मंजर को देखकर खिलाड़ी हैरान कि जब एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता के लिए खिलाडिय़ों का चयन और खेल संभव नहीं तो किस आधार पर अलग-अलग राज्यों में खेल दंगल दो संस्थाएं सजा रही हैं।

आर के शर्मा 2018 में बंगलौर कोर्ट द्वारा हो चुके हैं अयोग्य घोषित: चरणजीत सिंह

मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया हरियाणा के महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि 44 वी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता 13 फरवरी से 17 फरवरी 2024 बालावाड़ी स्पोटर्स कांपलेक्स पूणे में होगी। नेशनल चैंपियनशिप की टीम का चयन करने के लिए 24 व 25 दिसंबर को गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल खेल स्टेडियम में हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक प्रतियोगिता होने जा रही है। इसमें 30 वर्ष से अधिक और 100 वर्ष तक के हरियाणा के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। जिस संगठन से महासचिव आर.के. शर्मा संबंध रखते हैं उसे 2018 में बंगलौर न्यायालय द्वारा खेलों के लिए अयोग्य घोषित किया जा चुका है।

मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया गैर कानूनी तौर से करवाया रही आयोजन: आर.के शर्मा

हरियाणा मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन महासचिव आर.के. शर्मा ने बताया कि असली मास्टर्स एसोसिएशन हरियाणा द्वारा मास्टर स्टेट चैंपियनशिप 25 व 26 नवंबर 2023 को ताऊ देवीलाल एथलेटिक खेल स्टेडियम पंचकूला में हो चुकी है। अब नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन हैदराबाद में करवाने का निर्णय एसोसिएशन ने लिया है। इसके तहत 8 फरवरी से 11 फरवरी 2024 तक हैदराबाद में नेशनल मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप होगी। इसके लिए शैड्यूल घोषित किया जाता चुका है। जबकि मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन आफ इंडिया हरियाणा गैर कानूनी तौर से खेलों का आयोजन करवा रही है।

खेलों में हिस्सा लेने से इंकार मुख्यमंत्री से करेंगे बुजुर्ग खिलाड़ी मुलाकात

थलेटिक्स खेलों में गोल्ड जीतने वाले मास्टर खिलाड़ी शमशेर जैलदार ने बताया कि एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता के लिए खिलाडिय़ों को न तो कैश अवार्ड मिल सकता है और न राजकीय सम्मान। अन्य खेल सुविधाएं भी उन्हें उपलब्ध नहीं हो सकती। इसलिए कैथल, हिसार, जींद, झज्जर, भिवानी, पानीपत, रोहतक और अन्य जिलों के बुजुर्ग खिलाडिय़ों ने आन लाइन बैठक कर बगैर एथलेटिक्स फेडरेशन आफ इंडिया की मान्यता के हो रहे खेलों में हिस्सा लेने से इंकार किया है। बुजुर्ग खिलाडिय़ों का शिष्टमंडल 24 दिसंबर को भिवानी में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात करेगा।

यह भी पढ़ेंः आखिर कहां तक भागे ‘मिल्खा सिंह’, हरियाणा के बुजुर्ग एथलेटिक खिलाड़ियों के साथ खेलों के नाम पर भद्दा मजाक

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed