UGC ने छत्तीसगढ़ के 11 विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डाला, ये है वजह

रायपुर, BNM News। छत्तीसगढ़ के 11 नामी सरकारी विश्वविद्यालय UGC की गाइडलाइन पर खरे नहीं उतरे हैं। यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को नोटिस जारी किया है। माना जा रहा है कि UGC इन यूनिवर्सिटी पर बड़ा एक्शन भी ले सकती है. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छत्तीसगढ़ के 11 राजकीय विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर सूची में डाल दिया है। यूजीसी ने इन विश्वविद्यालयों को छात्रों की परेशानियों को सुनने के लिए लोकपाल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए थे, लेकिन नोटिस मिलने के बाद भी इन्होंने ऐसी कोई व्यवस्था नहीं बनाई। जिसके बाद यूजीसी ने यह कार्रवाई की। इस कार्रवाई का सीधा असर यूजीसी की ओर से मिलने वाले अनुदान पर पड़ेगा।

इन विवि के नाम हैं शामिल

अटल बिहारी विवि-बिलासपुर, आयुष विवि- रायपुर, कामधेनु विवि- दुर्ग, हेमचंद यादव विवि- दुर्ग, आइजीकेवी (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय)- रायपुर, इंदिरा कला संगीत विवि-खैरागढ़, ट्रिपल आइटी-रायपुर, कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विवि- रायपुर, महात्मा गांधी उद्यानिकी विवि- पाटन, सरगुजा विवि, नंदकुमार पटेल विवि- रायगढ़

कुलपतियों की प्रतिक्रिया

 

रायपुर के पत्रकारिता विश्वविद्यालय के कुलपति बल्देव भाई शर्मा ने कहा कि डिफाल्टर घोषित होने की हमारे पास कोई जानकारी नहीं है। जानकारी होने पर देखेंगे कि क्या कारण है।

रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश चंदेल ने कहा कि मुझे इस बात की जानकारी नहीं है। जांच करने के बाद जो नियम के अनुसार होगा, सभी नियमों का पालन करेंगे।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की लिस्ट में देशभर की 432 विश्वविद्यालय का नाम शामिल है। पूरा मामला विश्वविद्यालय में लोकपाल की नियुक्त को लेकर है। दरअसल, विश्वविद्यालय को लोकपाल समेत शोधपीठों और प्रत्येक जानकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक करनी है, जो नहीं हुई। इन विश्वविद्यालयों ने UGC (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) की गाइडलाइन का पालन नहीं किया है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed