भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में बनेगा उत्तरी बाईपास, हिसार और जींद बाईपास को भी मिली मंजूरी

नरेंद्र सहारण, महेंद्रगढ़। हरियाणा में सड़क निर्माण और विस्तार की कई बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी मिली है, इसकी जानकारी डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने खुद ट्वीट कर दी है। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सुबह मैं दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से मिला और परियोजनाओं की मंजूरी की जानकारी दी गई।

इन परियोजनाओं की दी मंजूरी

महेंद्रगढ़ के बाघोत के पास 152डी पर एंट्री और एग्जिट प्वाइंट बनाया जाएगा। इसे लेकर 40 गांवों के लोग कई महीनों से धरने पर हैं। पिछले दिनों डिप्टी सीएम खुद रात में धरने पर गये थे और आश्वासन दिया था। गुरुग्राम- फर्रुखनगर- झज्जर- चरखी दादरी- लोहारू को अपग्रेड करने के लिए सर्वे कराया जाएगा।
नेल्सन मंडेला मार्ग दिल्ली को एमजी रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से जोड़ने की संभावना तलाशी जाएगी। भारतमाला परियोजना के तहत उचाना में उत्तरी बाईपास बनाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट के तहत हिसार और जींद के बाईपास को मंजूरी दी गई। पंचकूला- यमुनानगर नेशनल हाईवे पर सेक्टर 26- 27 डिवाइडिंग रोड पर अंडरपास बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा ट्रैफिक पुलिस ने शुरू की नई पहल, Paytm के जरिए भुगतान कर सकेंगे यातायात का चालान

इसे भी पढ़ें: Patwari Strike: कैथल में पटवारियों की हड़ताल का पड़ने लगा असर, जमीन के इंतकाल व रजिस्ट्रियों को लेकर भटक रहे लोग

इसे भी पढ़ें: Hodal News: फिल्मी अंदाज में कैदी प्रेमी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रह गई पुलिस

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed