हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल का अनोखा अंदाज, अंबाला से रोडवेज बस में बैठ पहुंचे चंडीगढ़

नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः अंबाला से शहर विधायक और राज्य मंत्री असीम गोयल को परिवहन एवं महिला विकास मंत्री बनाया गया है। यह फैसला शुक्रवार रात्रि को हुआ। इसके बाद शनिवार सुबह हरियाणा के परिवहन मंत्री बनते ही असीम गोयल अपनी पहली कैबिनेट की मीटिंग में शामिल होने के लिए चंडीगढ़ अपनी गाड़ी से न जाकर सरकारी बस से गए। इस दौरान उन्होंने सभी साथियों की टिकट कटवाई और बस में सफर का आनंद लिया।

इतना ही नहीं बल्कि परिवहन मंत्री असीम गोयल ने एक साधारण यात्री की तरह टिकट लेकर सफर की शुरुआत की। बस में अपने सफर के दौरान मंत्री असीम गोयल ने बस में सवार यात्रियों, बस चालक व परिचालक से भी बात की। परिवहन मंत्री असीम गोयल बस में फर्स्ट एड बॉक्स भी चैक किया।

असीम गोयल ने क्यों किया बस से सफर

असीम गोयल ने बताया कि जिस विभाग का जिम्मा उन्हें मिला है उसकी जमीनी हकीकत जानने के लिए वो आज बस में सफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान यात्रियों ने काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया भी दी। उन्होंने यात्रियो से पूछा कि सरकारी परिवहन की बेहतरी के लिए क्या-क्या प्रयास किए जा सकते हैं। लोगों ने उन्हें सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा कि आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की पहली बैठक होगी। मैं भी आज विभाग का कार्यभार संभालूंगा। मुझे लगता है कि मेरे विभाग सीधे तौर पर जनता से जुड़े हुए हैं। जमीनी हकीकत देखने के लिए अंबाला से चंडीगढ़ बस से सफर कर रहा हूं।

यह भी पढ़ेंः भारतीय किसान यूनियन ने शहीदी दिवस पर शहीदों को याद कर दी,श्रद्धांजलि,शहीद दिवस पर लोकतन्त्र बचाओ दिवस का लगाया नारा 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली की अगली सीएम होगी सुनीता केजरीवाल? पढ़कर सुनाया पति अरविंद केजरीवाल का Video संदेश

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed