UP Assembly Winter Session 2023: योगी राज में यूपी के गांवों में अंधेरा, सपा विधायक रागिनी सोनकर ने उठाया मुद्दा

लखनऊ, BNM News: UP Assembly Winter Session  यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान जौनपुर के मछली शहर से सपा विधायक रागिनी सोनकर (Ragini Sonkar) ने बिजली की समस्याओं का मुद्दा सदन में उठाया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल है।  आज गांवों में अंधेरा है, लेकिन सरकार को इससे कोई मतलब नहीं है। गांवों में खराब ट्रांसफार्मर बदलने की कोई सीमा निर्धारित नहीं है। ट्रांसफार्मर बदलने में 6 माह से एक साल का समय लग रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर भी सरकार से सवाल किए।  रागिनी सोनकर ने सदन में अक्रामक ढंग से बिजली का मुद्दा उठाया ।

उन्होंने कहा कि मेरे प्रश्न पर बिजली मंत्री का जवाब आया है कि  शहरी इलाके में 8 घंटे और ग्रामीण अंचल में 48 घंटे ट्रांसफार्मर बदला जा रहा है। सोनकर ने कहा कि यह जवाब केवल जनता और विपक्ष के लिए हो सकता है। बिजली विभाग के अधिकारी इस जवाब से अवगत नहीं है। वे अगर इस जवाब से अवगत होते तो 1912 पर शिकायत करने पर कार्रवाई होती। उन्होंने सदन में कहा कि 1912 पर शिकायत करने पर खानापूर्ति के लिए जवाब आता है कि ट्रांसफार्मर बन गए हैं लेकिन जमीनी स्तर पर जाकर देखने पर ट्रांसफार्मर जस के तस पड़े रहते है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश में कुल 80 प्रतिशत ऐसे ट्रांसफार्मर हैं ,जिसकी क्षमता वृद्धि की आवश्यकता है। मेरे प्रश्न के जवाब में मंत्री ने कहा विगत छह माह में सिर्फ और सिर्फ पूरे प्रदेश में 7 हजार ऐसे ट्रांसफार्मर हैं जिसकी क्षमता को बढ़ाया गया है।

उत्तर प्रदेश में 2 लाख ट्रांसफार्मर बदले गए: उर्जा मंत्री

उत्तर प्रदेश सरकार के उर्जी मंत्री एके शर्मा ने सदन में अपने सरकार की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि पहले सरकारों में महीनों तक बिजली ट्रांसफार्मर नहीं बदले जाते थे। अब घंटों में ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं। प्रदेश में अप्रैल से अब तक 2 लाख ट्रांसफार्मर बदले गए हैं। राज्य के 14 लाख उपभोक्ताओं ने एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाया है। बिलिंग में लापरवाही करने पर 2500 से ज्यादा मीटक रिडर्स हटाए गए हैं।

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed