बदायूं में नाबालिग बेटी के अपहरणकर्ताओं को रोकने की कोशिश पर किसान की हत्या

बदायूं, BNM News : घर में घुसकर बेटी का अपहरण कर ले जा रहे तीन आरोपितों को रोका तो किसान की हत्या कर दी गई। सोमवार रात हुई घटना के बाद तीनों फरार हो गए। मंगलवार दोपहर को मुख्य आरोपित सोमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दो अन्य भाई गजेंद्र और सतेंद्र फरार है। सभी के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन किया है। बताजाया जाता है कि आरोपी सोमेंद्र उर्फ नन्हे अपने दोस्त सुधीर की नाबालिग लड़की पर गलत नजर रखता था, जिसकी वजह से वो लड़की को अगवा करने उसके घर पहुंचा। बताया जा रहा है कि आरोपी सोमेंद्र उर्फ नन्हे और मृतक सुधीर सिंह दोनों दोस्त थे। उनका उठना-बैठना खाना-पीना भी साथ था। बेटी पर गलत नजर रखने के कारण दोनों दोस्ती टूट गई।

घर में घुसे तीन आरोपियों ने किया दुस्साहस

 

जानकारी के अनुसार, किसान सुधीर सिंह सोमवार रात खेत से लौटने के बाद अपने कमरे में चले गए। उनकी पत्नी और बेटी आंगन के पास गैलरी में लेटी थी। स्वजन के अनुसार, रात 10 बजे पड़ोस में रहने वाला सोमेंद्र उर्फ नन्हे, गजेंद्र और सतेंद्र घर में घुस आया। तीनों आरोपी उनकी नाबालिग बेटी को उठाकर ले जा रहे थे। वह विरोधस्वरूप चीखने लगी तब आंख खुली। उसके पिता तुरंत बाहर आए और आरोपियों से भिड़ गए। हाथापाई के बीच उन्होंने बेटी को आरोपियों के चंगुल से बचाकर कमरे में भेज दिया। इससे बौखलाए आरोपी उन्हें पीटते हुए घर के बाहर लाए और गोली मार दी, जोकि उनकी जांघ में लगी। इस बीच फायर की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाले भाई और अन्य ग्रामीण भी आ गए। भीड़ एकत्र होती देख आरोपी हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

भाई ने दर्ज कराया मामला

इंस्पेक्टर अरिहंत कुमार सिद्धार्थ ने बताया कि किसान को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए मगर, हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात उनकी मृत्यु हो गई। इस मामले में उनके भाई ने रात में ही सोमेंद्र, गजेंद्र और सतेंद्र के विरुद्ध घर में घुसने, मारपीट, धमकी देने और हत्या की कोशिश की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसे सुबह हत्या में बदल दिया गया। दोपहर को सोमेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया।

ज्यादा खून बहने से हुई मौत

डाक्टरों का कहना है कि अधिक रक्तस्राव होने से किसान की मृत्यु हुई। ग्रामीणों का कहना है कि किसान और सोमेंद्र के बीच पूर्व में दोस्ती भी। बाद में सोमेंद्र उनकी बेटी पर गलत नजर रखने लगा, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। उसी रंजिश में यह घटना कर दी गई। एसएसपी आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि किसान की हत्या का मुख्य आरोपित गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष दो की तलाश जारी है, जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

You may have missed