UP Crime: पति ने पार की हैवानियत की हदें, नशे की गोलियां खिलाईं और फिर…रात में थाने पहुंच गई पत्नी

woman raped in jaunpur

एटा, बीएनएम न्यूज। UP Crime: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दंपती के बीच एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे जानकर सभी हैरान हैं। मामला एटा जिले के थाना बागवाला इलाके के एक गांव का है। यहां एक युवती ने पति पर अप्राकृतिक तरीके से जबरन संबंध बनाने का केस दर्ज कराया है। शादी को हुए अभी दो साल हुए हैं। पति की लगातार हरकतों से नाराज युवती थाने पहुंच गई। वहां पुलिस ने युवती से सहयोग नहीं किया। अब कोर्ट के आदेश पर पति सहित ससुराल के छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

रात में ही थाने पहुंच गई पत्नी

एटा जिले के थाना बागवाला में 23 वर्षीय एक युवती ने पति सहित छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। युवती का आरोप है कि ससुराल के लोग दहेज की मांग पूरी न होने पर आए दिन उत्पीड़न करते हैं। वहीं पति पोर्न देखने का आदी है। शारीरिक संबंध बनाते हुए अश्लील पोर्न फिल्मों की नकल करता है। उसने नशे की दवा देकर युवती के साथ अप्राकृतिक संबंध बनाए,जिससे उसकी हालत खराब हो गई। यहां तक कि उसे अस्पताल में भी भर्ती होना पड़ा। अब पति की हरकत से नाराज पत्नी रात में ही थाने पहुंच गई औैर पुलिस को आपबीती सुनाई।

अतिरिक्त दहेज की मांग

पीड़िता ने बताया कि 4 जुलाई 2022 को लगभग 30 लाख रुपये खर्च कर उसके परिजन ने निधौली कलां थाना क्षेत्र निवासी युवक से विवाह कराया था। शादी के बाद पति और ससुरालीजन और दहेज की मांग करते हैं। वे अब एक प्लॉट और 15 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। जब मायके वालों ने मांग पूरा करने में असमर्थता जताई तो मुझे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे। ससुराल वालों ने 2 महीने का गर्भपात करा दिया। नशे की गोलियां खिलाकर पति ने कई बार अप्राकृतिक संबंध बनाए। इस दौरान जेठ भी अभद्र व्यवहार करता है।

कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ मामला

युवती का आरोप है कि 6 मई 2024 को पति ने उसके साथ घिनौनी करतूत की। रात में ही जान से मारने की नीयत से पीटा और गाड़ी में डालकर मुझे मायके के बाहर छोड़कर जाने लगे। इसी समय भाई आदि ने देख लिया तो उनको लेकर घर गए। वहां भी पति ने अतिरिक्त दहेज की मांग करते हुए धमकी दी। पीड़ित युवती रात में ही थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इसके बाद न्यायालय की शरण ली है, जिसके आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed