केबिन में बुलाकर कहा-कपड़े उतारो, युवती ने विरोध किया तो बताया गया यही उसकी ड्यूटी है; ऐसे चंगुल से निकली
आगरा, बीएनएम न्यूजः आगरा के खंदारी स्थित गोल्ड्स जिम के मैनेजर ने डाइट चार्ट बताने के नाम पर अपने केबिन में बुलाकर युवती से बदसलूकी की। अश्लील हरकतें करने लगा। युवती मैनेजर को धक्का देकर किसी तरह केबिन से बाहर निकली। थाना हरीपर्वत में मैनेजर के खिलाफ अश्लील हरकत, दुराचार की कोशिश सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मैनेजर फरार है।
घटना शुक्रवार सुबह की है। यमुनापार निवासी युवती स्नातक की छात्रा है। उसका भाई जिम जाता था। तीन दिन पहले उसने भी भाई के साथ जाना शुरू कर दिया। शुक्रवार की सुबह मैनेजर व जिम ट्रेनर मनी नौटियाल ने उसे डाइट चार्ट बताने के बहाने अपने केबिन में बुला लिया।
शाम को युवती ने पिता को जानकारी दी। पिता के साथ थाना हरीपर्वत पहुंची और तहरीर दी। इंस्पेक्टर हरीपर्वत ने बताया कि युवती की तहरीर पर दुराचार की कोशिश सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। युवती से थाने में महिला दरोगा ने बातचीत करके बयान लिए हैं। आरोपी की तलाश की जा रही है।