जन्मदिन मनाने के बहाने पड़ोसी ने होटल में युवती से किया दुष्कर्म, फिर करने लगा ब्लैकमेल

बांदा, बीएनएम न्यूजः उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है। पुलिस का कहना है कि पीड़िता ने पिछले शुक्रवार को अपने परिवार को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद शनिवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने शनिवार को बताया कि महोबा जिले में एक दलित लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने कथित तौर पर बलात्कार किया।

पड़ोसी उसे जन्मदिन मनाने के बहाने होटल में ले गया और उसके साथी ने इस कृत्य को रिकॉर्ड कर लिया। 18 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि आरोपी और उसका साथी वीडियो का इस्तेमाल कर उसे ब्लैकमेल कर रहे थे।

पीड़िता बीए की छात्रा है

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक महाविद्यालय में बीए में पढ़ने वाली 18 साल की दलित छात्रा ने अपनी तहरीर में दुष्कर्म किए जाने की घटना चार सितंबर की बताई है। तहरीर के मुताबिक, कबरई थाना के गांव की दलित छात्रा चार सितंबर को पढ़ने के लिए महाविद्यालय आई थी, वहीं उसी गांव के उसके पड़ोसी युवक आदित्य सिंह और समीर उसे मिल गए।

एक युवक ने किया दुष्कर्म, दूसरे ने बनाया वीडिया

उन्होंने बताया कि दोनों युवक उसे जन्मदिन मनाने के बहाने चरखारी बाइपास स्थित एक होटल ले गए, जहां आदित्य ने उसके साथ दुष्कर्म किया और समीर ने उसका सहयोग किया।एसएचओ ने बताया कि समीर ने दुष्कर्म की घटना का वीडियो बनाया और अब दोनों उसे ब्लैकमेल कर रहे हैं।

आरोपियों की तलाश जारी

प्रभारी निरीक्षक सिंह ने बताया कि पीड़िता ने यह घटना शुक्रवार को अपने परिजनों को बताई, इसके बाद इस संबंध में शनिवार को पीड़िता ने सदर कोतवाली में तहरीर दी। दोनों आरोपियों के खिलाफ तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-  युवतियों को प्रेगनेंट करने के लिए प्रतिमाह पांच लाख सैलरी देने का ऑफर, कई युवक हुए ठगी के शिकार

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed