UP Police Recruitment: यूपी के डीजीपी प्रशांत किशोर का बड़ा एलान, 40 हजार और पुलिस कर्मियों की होगी भर्ती

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः यूपी में जारी पुलिस भर्ती (UP Police Recruitment) के बीच प्रदेश के डीजीपी प्रशांत किशोर ने एक बड़ा एलान किया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पुलिस की और भर्ती होंगी। उन्होंने बताया कि करीब 40 हजार की पुलिस भर्ती जल्द होगी।

साथ ही उन्होंने 60244 पदों पर चल रही भर्ती परीक्षा पर कहा कि इस परीक्षा में जिन्होंने कुछ गलत किया वो जेल भेजे गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सबसे बड़ी बात है कि बड़ी संख्या में महिलाएं आई हैं, बहुत अच्छा बैच आएगा ये।

पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने कहाकि राज्य में चल रही पुलिस भर्ती देश की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा है, जल्द ही 1 लाख से अधिक पुलिस भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही 60,244 पदों की भर्ती परीक्षा के बाद जल्द ही 40,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती निकाली जाएगी।

डेढ़ साल में पूरी कर ली जाएगी प्रक्रिया

डीजीपी प्रशांत किशोर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक से डेढ़ साल के भीतर इन सभी नए पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग पूरी करके उन्हें कानून व्यवस्था संभालने के लिए तैनात किया जाएगा। इस तरह उत्तर प्रदेश पुलिस को एक लाख नए पुलिसकर्मियों की ताकत मिलेगी।

यूपी पुलिस का बड़ा बैकलॉग खत्म: DGP 

उन्होंने कहा कि इस भर्ती के माध्यम से सिर्फ मेधावी छात्रों को ही पुलिस सेवा में शामिल किया जाएगा ताकि वे लंबे समय तक जनता की सेवा कर सकें। इस भर्ती अभियान के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस का बड़ा बैकलॉग खत्म होगा और राज्य की कानून व्यवस्था को और मजबूत बनाया जा सकेगा। उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाएं और पुलिस सेवा में आकर राज्य और देश की सेवा करें।

सीएम योगी अगले दो साल में 2 लाख नौकरियां देने की घोषणा की

इससे पहले बीते गुरुवार को कानपुर में आयोजित हुए एक कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले 2 वर्षो में पुलिस विभाग में 1 लाख भर्तियों की घोषणा की थी। साथ ही उन्होंने कहा था कि इस भर्ती में 20 फीसदी पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि अगले दो वर्षों के अंदर हम 2 लाख सरकारी नौकरी नौजवानों को देने जा रहे हैं।

हाल में की थी सीएम योगी ने एक पुलिस भर्ती की घोषणा 

बता दें कि इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक प्रोग्राम के दौरान अगले दो सालों में यूपी पुलिस डिपार्टमेंट में एक लाख भर्तियों का ऐलान किया था। इसके साथ ही उन्होंने  यह भी घोषणा की थी कि इस भर्ती में 20 परसेंट पद महिलाओं के लिए होंगे।

60 हजार पदों के लिए चल रही प्रक्रिया

बता दें कि 60 हजार से ज्यादा पदों के लिए चल रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 48 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। पहले यह परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की गई थी लेकिन पेपर लीक के कारण इस रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद अब यह परीक्षा फिर से आयोजित की गई है। इस बार परीक्षा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए या यूं कहें कि काफी पुख्ता इंतजामों के बीच एग्जाम का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में नौकरी का झांसा देने वाले दो गिरफ्तार, फर्जी नियुक्ति पत्र समेत अन्य सामान बरामद

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed