Mukhtar Ansari: माफिया मुख्तार अंसारी को लग रहा है भाजपाई सरकारों से डर, सुप्रीम कोर्ट में दायर की याचिका

नई दिल्ली, एजेंसी। माफिया डान से नेता बने मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) को उत्तर प्रदेश से बाहर किसी गैर भाजपा शासित राज्य की जेल में भेजने की याचिका का सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) में उत्तर प्रदेश सरकार (UP GovernMent) ने विरोध किया है।
जस्टिस ऋषिकेश राय की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से पेश अतिरिक्त सालिसिटर जनरल केएम नटराज ने कहा कि अंसारी के बेटे उमर अंसारी की ओर से दायर याचिका को राजनीतिक प्रकृति का बताते हुए कहा कि इसे संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत विचार नहीं किया जा सकता है। इस तरह की प्रार्थना को सुना नहीं जाना चाहिए।

याचिका में संशोधन करने को कहा

वहीं खंडपीठ में शामिल जस्टिस संदीप मेहता ने याचिकाकर्ता की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल को इस याचिका में संशोधन करने को कहा। उन्होंने कहा कि आप जब भी इसमें संशोधन कर लेंगे हम इस मामले पर विचार करेंगे। इस याचिका में एक राजनीतिक एंगल है, इसे हम उसी परिपेक्ष्य में देखेंगे। अब इस मामले पर अगली सुनवाई 15 दिसंबर को होगी। उल्लेखनीय है कि मुख्तार अंसारी के बेटे ने याचिका में आरोप लगाया था कि 2024 के चुनावों से पहले बांदा की जेल में उनके पिता की हत्या कर दी जाएगी। चूंकि उनके पिता एक राजनीतिक दल से हैं, इसलिए भाजपा शासित राज्यों में उनकी जान को खतरा है।

अंसारी से जुड़े मुकदमों की कोर्ट में मजबूत पैरवी

आपको बता दें कि यूपी की योगी आदित्य नाथ की सरकार मुख्तार अंसारी से जुड़े मुकदमों की कोर्ट में मजबूत पैरवी कर रही है, ताकि उसे सजा दिलाई जा सके। सरकार मुख्तार अंसारी से जुड़े केसों में जिस तरह से पैरवी कर रही है, इससे लग रहा है कि आने वाले दिनों में भी मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने वाली नहीं हैं।

बांदा जेल में पोते को देखते ही भावुक हुआ मुख्तार अंसारी

पिछले दिनों बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के सामने जब उसका पोता सामने आया तो डॉन खुद को बदनसीब बताने लगा। मुख्तार की बहू निकहत ने उससे बांदा जेल में मुलाकात की। दरअसल, निकहत ने कोर्ट में ससुर से मुलाकात की अर्जी लगाई थी। उनकी अर्जी को स्वीकार कर लिया गया। इसी आधार पर दोनों की मुलाकात कराई। मऊ विधायक अब्बास की पत्नी निकहत अपने बेटे बेटे के साथ जेल पहुंची थी। पोते को देखते ही मुख्तार अंसारी भावुक हो गया। उसे लेकर अपने गले से लगा लिया। डॉन ने कहा कि मैं बड़ा ही बदनसीब हूं। परिवार को खुशियां देने की जगह तकलीफ दे रहा हूं। जेल में मुलाकात के दौरान बहू निकहत ने मुख्तार अंसारी का हालचाल जाना। वहीं, मुख्तार से उसका हालचाल लिया।

छह मामलों में सुनाई गई सजा

25 अक्टूबर 2005 से मुख्तार अंसारी जेल में बंद है। पूर्वांचल के माफिया डॉन और नेता मुख्तार अंसारी के खिलाफ 66 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हालांकि, लगभग 35 मुकदमे में मुख्तार अंसारी बरी भी हो चुका है, जबकि 21 मुकदमे विभिन्न अदालतों में विचाराधीन हैं. वहीं, 6 मुकदमे में कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को सजा सुनाई है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के भाई अवधेश राय हत्याकांड में वाराणसी जिला कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को उम्र कैद की सजा सुनाई है।

You may have missed