UP Lok Sabha Chunav 2024 Date: यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव, जानिए किस तिथि को कहां डाले जाएंगे वोट

लखनऊ, BNM News: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव की घोषणा कर दी गई है। भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission Of India) ने शनिवार 16 मार्च, 2024 को दोपहर 3 आगामी लोकसभा चुनाव का ऐलान किया। चुनाव आयोग की घोषणा के अनुसार, उत्तर प्रदेश में आम चुनाव सभी सात चरणों में होंगे। उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रदेश और देश में लागू हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने और रिजल्ट प्रकाशन के बाद आदर्श आचार संहिता हटाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। चुनाव आयोग की ओर से चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस बार देश में 85 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के घर तक पहुंच कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 4 जून को रिजल्ट का प्रकाशन किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने किया चुनाव का ऐलान

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव तारीखों का ऐलान किया। उनके ऐलान के बाद देश में आम चुनाव की डुगडुगी बज गई है। देश में चुनाव का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त ने मतदाताओं से चुनावी त्योहार में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि देश में हम पर्व के रूप में इस चुनाव को स्वच्छ माहौल में संपन्न कराएंगे। देश में 97 करोड़ मतदाताओं की चर्चा की। देश में 1.5 करोड़ पोलिंग अफसर तैनात होंगे। देश में 10 लाख पोलिंग बूथ पर चुनाव होगा।

यूपी में लोकसभा चुनाव:

यूपी में छह या सात चरणों में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया पूर कराई जाएगी। चुनाव को लेकर तमाम प्रशासनिक तैयारियों को पूरा कराया गया है। जिला स्तर पर बैठकों के बाद चुनाव तारीखों पर मुहर लगी है। आइए चुनाव तारीख के शेड्यूल के बारे में जानते हैं..

उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से किस चरण में कितनी सीटों पर मतदान

पहले चरण में पश्चिमी यूपी की आठ सीटों पर वोटिंग होगी। दूसरे चरण में भी आठ सीटों पर मतदान होगा। तीसरे चरण में 10 सीटों पर वोटिंग होगी। चौथे चरण में 13 सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में 14 सीटों पर मतदान होगा। छठे चरण में 14 सीटों पर वोटिंग होगी। सातवें चरण में 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

पहला चरण: 8 सीट
दूसरा चरण: 8 सीट
तीसरा चरण: 10 सीट
चौथा चरण: 13 सीट
पांचवां चरण: 14 सीट
छठा चरण: 14 सीट
सातवां चरण: 13 सीट

यूपी में पहले चरण में इन सीटों पर चुनाव- 19 अप्रैल (8 सीट)

सहारनपुर
कैराना
मुजफ्फरनगर
बिजनौर
नगीना
मुरादाबाद
रामपुर
पीलीभीत

यूपी में दूसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव- 26 अप्रैल (8 सीट)

अमरोहा
मेरठ
बागपत
गाजियाबाद
गौतमबुद्ध नगर
बुलंदशहर
अलीगढ़
मथुरा

यूपी में तीसरे चरण में इन सीटों पर चुनाव- 7 मई (10 सीट)

संभल
हाथरस
आगरा
फतेहपुर सीकरी
फिरोजाबाद
मैनपुरी
एटा
बदायूं
आंवला
बरेली

यूपी में चौथे चरण में इन सीटों पर चुनाव-13 मई (13 सीट)

शाहजहांपुर
खीरी
धौरहरा
सीतापुर
हरदोई
मिश्रिख
उन्नाव
फर्रुखाबाद
इटावा
कन्नौज
कानपुर
अकबरपुर
बहराइच

यूपी में पांचवे चरण में इन सीटों पर चुनाव-20 मई (14 सीट)

मोहनलालगंज
लखनऊ
रायबरेली
अमेठी
जालौन
झांसी
हमीरपुर
बांदा
फतेहपुर
कौशांबी
बाराबंकी
फैजाबाद
कैसरगंज
गोंडा

यूपी में छठे चरण में इन सीटों पर चुनाव-25 मई (14 सीट)

सुल्तानपुर
प्रतापगढ़
फूलपुर
इलाहाबाद
अम्बेडकरनगर
श्रावस्ती
डुमरियागंज
बस्ती
संतकबीर नगर
लालगंज
आजमगढ़
जौनपुर
मछलीशहर
भदोही

यूपी में सातवें चरण में इन सीटों पर चुनाव-1 जून (13 सीट)

महराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
सलेमपुर
बलिया
गाजीपुर
चंदौली
वाराणसी
मिर्जापुर
रॉबर्ट्सगंज

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान, सात चरणों में होगा मतदान; चार जून को नतीजे

यह भी पढ़ेंः आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी आदर्श चुनाव आचार संहिता, जानें नियम और शर्तें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed