UP loksabha Election 2024: दबाव की राजनीति में मुरादाबाद और रामपुर में सपा दोफाड़, चुनाव में एकजुटता चुनौती

मुरादाबाद, BNM News: UP loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने का दावा करने वाली सपा मुरादाबाद (Moradabad) मंडल में ‘दवाब’ की राजनीति में खुद दो फाड़ नजर आ रही है। रामपुर (Rampur) में पार्टी महासचिव आजम खां (Azam Khan) के दबाव में आने के बजाए पार्टी नेतृत्व ने उनकी मंशा के विपरीत मोहिबुल्लाह (Mohibullah) को प्रत्याशी घोषित कर दिया, जवाब में आजम के करीबी आसिम राजा (Asim Raja) ने चुनावी समर में ताल ठोक दी है। दोनों प्रत्याशियों के समर्थक भी खुलकर आमने-सामने आ गए हैं। वहां के सपा जिलाध्यक्ष अजय सागर ने पार्टी नेतृत्व द्वारा घोषित प्रत्याशी मोहिबुल्लाह के बजाए आसिम राजा को अपना प्रत्याशी बताया है। मुरादाबाद में भी स्थिति भिन्न नहीं है। प्रत्याशी चयन को लेकर पार्टी में अंदरखाने गुटबाजी मुखर हो गई है।

आजम खां ने बनाया दबाव

 

रामपुर में आजम खां ही सपा के नीति निर्धारक रहे हैं। लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में भी उन्होंने ही प्रत्याशियों के नाम तय किए हैं। मंशा के तहत काम न होने पर वह नाराजगी दिखाकर नेतृत्व को अपनी बात मानने को मजबूर भी करते रहे हैं। वर्तमान में बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सात साल की सजा काट रहे आजम ने लोकसभा चुनाव में भी अपनी मंशा मनवाने के लिए दबाव बनाया। वह रामपुर से खुद अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को लड़वाना चाहते थे। मंशा पूरी न होने पर आजम समर्थक नेताओं ने चुनाव बहिष्कार की चाल चली गई। इसपर भी नेतृत्व नहीं झुका, उसने अपने स्तर से प्रत्याशी की घोषणा कर दी, तो 15 घंटे में ही आजम समर्थकों ने यू टर्न ले लिया। बहिष्कार करने की घोषणा करने वालों में शामिल आसिम राजा ने खुद नामांकन करा दिया। अब जंग आजम बनाम अखिलेश मानी जा रही है। आसानी से इसका पटाक्षेप होना भी मुश्किल है। सपा को इसका चुनाव में नुकसान होने से इन्कार नहीं किया जा सकता।

आजम खां की करीबी हैं रुचिवीरा

 

मुरादाबाद में सांसद डा. एसटी हसन (Dr. HT Hasan) के अलावा विधायक कमाल अख्तर और नासिर कुरैशी टिकट के दावेदार थे। पार्टी नेतृत्व ने डा. हसन को प्रत्याशी घोषित किया, तो एकजुटता दिखाने को दोनों अन्य दावेदारों ने अपने वीडियो जारी किए। लेकिन, जैसे ही पूर्व विधायक रुचिवीरा (Ruchiveera)  का नाम सामने आया। डा. हसन को प्रत्याशी बनाने का विरोध कर रहा तबका फिर सक्रिय हो गया। उन्होंने सांसद का टिकट कटवाने को एड़ी से चोटी का जोर लगा दिया। दिल्ली समर्थित एक गुट डा. हसन को ही प्रत्याशी बनाए रखने के पक्ष में था। उनका यह भी कहना था कि रुचिवीरा आजम खां की करीबी हैं। उनके (आजम खां) के दबाव में ही उन्हें प्रत्याशी बनाया जा रहा है। दोनों पक्षों ने इस लड़ाई को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ लिया। इसमें फिलहाल रुचिवीरा जीत गई हैं। लेकिन, पार्टी नेता एकजुट हो पाएंगे, यह कहना अभी मुश्किल है।

2009 में भी आजम ने अपनाए थे बागी तेवर

 

सपा नेता आजम खां ने 2009 में भी बागी तेवर अपनाए थे। तब जयाप्रदा सपा की प्रत्याशी थीं, आजम खां उनका विरोध कर रहे थे। फिर भी जयाप्रदा चुनाव जीत गईं थीं। हालांकि, उस चुनाव में आजम खां ने किसी को प्रत्याशी नहीं बनाया था। इस बार तो खुलकर उनके करीबी आसिम राजा ने नामांकन करा दिया है। 2009 में लोकसभा चुनाव के बाद आजम खां को पार्टी से निकाल दिया गया था। आजम खां ने मुलायम सिंह का जमकर विरोध किया, तब कई सीटों पर हुए उपचुनाव में सपा हार भी गई थी। इस पर मुलायम सिंह ने आजम खां के कटटर विरोधी रहे अमर सिंह को पार्टी से निकाल दिया। जयाप्रदा भी अमर सिंह के साथ चली गईं। फिर आजम खां की सपा में वापसी हुई और उनका पार्टी में पहले से ज्यादा रुतबा बढ़ गया। रामपुर ही नहीं, दूसरे जिलों में भी उनकी मर्जी से टिकट होने लगे।

रामपुर के प्रत्याशियों का दावा

मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी ने पत्रकारो को बताया कि उन्हें अखिलेश यादव ने भेजा है। मुकाबला किससे है, इसके जवाब में बोले, पूरे देश में भाजपा और आइएनडीएआइ गठबंधन के बीच है। दूसरी ओर आसिम राजा ने कहा कि हमने भी सपा प्रत्याशी की हैसियत से ही पर्चा भरा है। मैदान में कौन प्रत्याशी रहेगा, इसका फसला 30 मार्च को नाम वापसी के बाद होगा। कल शाम ही चुनाव बहिष्कार का एलान किया था, फिर नामांकन क्यों? जवाब में बोले, राजनीति में फैसले हमेशा के लिए नहीं होते।

Tag- UP loksabha Election 2024, Moradabad Seat, Rampur Seat, Azam Khan, Akhilesh Yadav, Mohibullah, Asim Raja, Dr HT Hasan, Ruchiveera

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed