मुख्तार अंसारी की मौत के बाद कई जिलों में धारा 144 लागू, पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा, पढ़ें- लेटेस्ट अपडेट
लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Mukhtar Ansari Death News Update: बांदा जेल में बंद बाहुबली मुख्तार अंसारी की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। मेडिकल कॉलेज बांदा ने उसकी मौत की पुष्टि की है। पूरे यूपी में पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है। मऊ, गाजीपुर और बांदा जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है। माफिया मुख्तार अंसारी (Mukhtar Anshari)की गुरुवार रात अचानक तबीयत बिगड़ने और बांदा मेडिकल कॉलेज (Banda Medical College) में मौत की सूचना मिलते ही डीजीपी मुख्यालय भी हरकत में आ गया और मुख्तार और उसके समर्थकों के प्रभाव वाले पूर्वांचल के चार जिलों को तत्काल अलर्ट कर दिया गया।
गाजीपुर (Ghazipur), मऊ (Mau), आजमगढ़ (Azamgarh) और वाराणसी (Varanasi)में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती शुरू कर दी गयी। वहीं बांदा में भी सुरक्षा बढ़ाते हुए अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती कर दी गयी। सुरक्षा को देखते हुए कई जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। शुक्रवार को जुमे की नमाज को देखते हुए पुलिस को खास सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। करीब 10.30 बजे मुख्तार की हार्ट अटैक से मृत्यु होने की आधिकारिक जानकारी मिलने तक सारे बंदोबस्त कर लिए गए। उसके शव को पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को गाजीपुर के मोहम्मदाबाद स्थित पैतृक निवास ले जाने के दौरान भी पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त किया जाएगा।
बांदा की सीमाओं में चेकिंग शुरू है। आने जाने लोगो की चेकिंग हो रही । झांसी शहर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है। सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस फ़ोर्स तैनात है। जगह-जगह फोर्स गश्त कर रही । पैरामिलीट्री फोर्स भी कई जगहों पर गश्त में शामिल है। कानपुर में भी पुलिस की सतर्कता बढ़ी है। सभी संवेदनशील प्वाइंट्स पर फ़ोर्स तैनात है। मऊ में एसपी सहित भारी पुलिस बल फ्लैग मार्च कर रहे हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh: People gathered outside the residence of Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari in Ghazipur.
Mukhtar Ansari has been admitted to Banda Medical College hospital in Banda after his health deteriorated. pic.twitter.com/WQ0T8LFQGg
— ANI (@ANI) March 28, 2024
अनहोनी की आशंका से छावनी बना बांदा मेडिकल कॉलेज
पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा शव, परिजनों का इंतजार
मुख्तार की मौत के दो घंटे बाद यानि साढ़े बारह बजे के आसपास उसके शव को मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम हाउस पहुंचाया गया। शव के पोस्टमार्टम पहुंचते ही सारा फोर्स भी वहीं तैनात हो गया। पूरे पोस्टमार्टम हाउस की घेराबंदी कर दी गई। बैरिकेडिंग भी लगा दी गई। अभी पोस्टमार्टम शुरू नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि कुछ ही देर में मुख्तार के परिजन पहुंच जाएंगे, इसके बाद ही आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री आवास पर देर रात बुलाई गई बैठक
मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मौत हो गई। मुख्यमंत्री आवास पर देर रात बैठक बुलाई गई है। चित्रकूट सीमा पर कड़ी सुरक्षा तैनात है। रात में ही एसपी निकले। प्रयागराज कौशांबी फतेहपुर रीवा सतना जिले की सीमा पर पुलिस बल तैनात किया गया। बांदा की ओर आने जाने वालों पर कड़ी नजर और संदिग्धों की तलाशी की जा रही है।
Lucknow, Uttar Pradesh | A late-night meeting has been called at the Chief Minister’s residence
Gangster-turned-politician Mukhtar Ansari passed away at Banda Medical College Hospital in Banda after he suffered a cardiac arrest.
— ANI (@ANI) March 28, 2024
अफसरों के पास बजते रहे लखनऊ के भी फोन
हार्ट अटैक से हुई मौत
करीब ढाई साल से बांदा जेल में बंद पूरब के माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार देर रात हार्ट अटैक (कार्डिया अरेस्ट) से मौत हो गई। मुख्तार को मौत से करीब तीन घंटे पहले ही इलाज के लिए मंडलीय कारागार से मेडिकल कॉलेज लाया गया था। जहां नौ डॉक्टरों की टीम उसके इलाज में जुटी थी। रात करीब साढ़े दस प्रशासन ने मुख्तार की मौत की सूचना सार्वजनिक की। तब तक मुख्तार के परिवार का कोई सदस्य मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंचा था।
मुख्तार की सुरक्षा में लापरवाही पर कई हुए निलंबित
माफिया मुख्तार अंसारी को लेकर ‘बांदा’ जेल हमेशा सुर्खियों में रहीं है। वर्ष 2017 में प्रोटक्शन वारंट पर पंजाब भेजने के मामले में तत्कालीन जेलर रंजीत सिह व डिप्टी तारकेश्वर प्रताप सिह को निलंबित कर दिया गया था। 30 सात जून 2022 को तत्कालीन डीएम अनुराग पटेल, एसपी अभिनंदन ने कारागार का औचक निरीक्षण किया तो मुख्तार की बैरिक में वीवीआईपी ट्रीटमेंट व बाहर से मंगाया गया खाने का सामान मिला। इस मामले में डिप्टी जेलर वीरेश्वर प्रताप सहित चार बंदी रक्षक निलंबित कर दिए गए। मार्च 2023 को कारागार अधीक्षक अविनाश गौतम को मुख्तार अंसारी के गुर्गों की मुलाकात कराने सहित आपत्तिजनक समान पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया है। 19 मार्च 2024 को मुख्तार की सुरक्षा में लापरवाही पर जेलर योगेश कुमार, डिप्टी जेलर अर्विंद कुमार व राजेश कुमर को निलंबित कर दिया गया था।
यह भी पढ़ेंः 2005 में भाजपा विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड के बाद पुलिस ने मुख्तार पर कसा था शिकंजा
यह भी पढ़ेंः मुख्तार अंसारी का निधन, बांदा जेल में बिगड़ी थी तबीयत
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन