UP News: अपर्णा यादव ने अखिलेश यादव पर बोला हमला, कहा- अनर्गल टिप्पणी कर राजनीति न चमकाएं सपा अध्यक्ष

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव।

अयोध्या, बीएनएम न्यूज : UP News: पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू औरराज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सलाह दी है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव उच्च पद पर आसीन हैं और सदन में भी हैं। उन्हें मर्यादित रह कर बयान देना चाहिए। विपक्षियों पर अनर्गल टिप्पणी कर अपनी राजनीति नहीं चमकानी चाहिए। वह शनिवार को रामनगरी में अखिलेश बयान को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रही थीं। इससे पूर्व उन्होंने रामलला का दर्शन करके कारसेवकपुरम में अशोक सिंहल फाउंडेशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपतराय से भी भेंट की।

प्राण प्रतिष्ठा में सभी वर्गों के लोग शामिल रहे

अपर्णा यादव ने प्राण प्रतिष्ठा पर दिए गए कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि शायद राहुल गांधी ने वह कार्यक्रम अच्छे से नहीं देखा। उसमें उद्योगपति ही नहीं, सभी वर्गों के लोग शामिल रहे। क्या उद्योगपति देश का हिस्सा नहीं हैं? ऐसा इतिहास में पहली बार हुआ है कि प्रधानमंत्री ने मंदिर निर्माण करने वाले लोगों पर पुष्पवर्षा की।

उन्होंने पूछा कि राहुल गांधी के घर में तीन-तीन प्रधानमंत्री रहे हैं। किसी एक का नाम बता दें, जिसने अपने सेवकों के पांव धुले हों। उन्होंने दक्षिण के प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी के लड्डू विवाद पर कहा कि भगवान के प्रसाद में मिलावट बहुत ही गलत है। यह किसी की आस्था पर चोट है। इसकी सही तरह से जांच कर मामले में दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा उपचुनाव पर कहा कि विकास कार्यों की बदौलत हम सभी सीटें जीतेंगे। हम सब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मेहनत कर रहे हैं।

राहुल की टिप्पणी कहीं से भी न्यायसंगत नहीं

अयोध्या : राम मंदिर के दर्शनार्थियों के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा गुरुवार को हरियाणा के बरवाला में दिए गए बयान पर अयोध्या के संतों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। महंत बिंदुगाद्याचार्य देवेंद्रप्रसादाचार्य ने कहा कि हमें राहुल गांधी की भावना पर टिप्पणी नहीं करनी है, किंतु बोलने के पहले कांग्रेस नेता को विषय की गंभीरता को सोचना चाहिए। राम मंदिर अयोध्या ही नहीं देश की आस्था से जुड़ा है और यहां राजा से लेकर रंक तक आते हैं। ऐसे में राहुल गांधी की टिप्पणी को कहीं से भी न्यायसंगत नहीं कहा जा सकता।

राम मंदिर और रामनगरी से दूरी बनाकर रखें

 

एक अन्य महंत कमलनयनदास ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अनर्गल टिप्पणी के लिए कुख्यात हो चले हैं। मैं उनसे इतना ही कहूंगा कि वह कृपया राम मंदिर और रामनगरी से दूरी बनाकर रखें। जगद्गुरु रामानंदाचार्य स्वामी रामदिनेशाचार्य ने कहा कि रामलला समता-समरसता के प्रकाश स्तंभ हैं। उनके संदर्भ में विभाजनकारी समीकरण समझाना अशास्त्रीय एवं अमर्यादित है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed