UP News: साइबर ठगों ने संघ पदाधिकारी के बेटे के अपहरण की फर्जी सूचना देकर ठग लिए 18 लाख, जानें क्या है मामला

कासगंज, BNM News : हेलो, मैंने तुम्हारे बेटे का अपहरण कर लिया है। उसे जिंदा वापस चाहते हो तो पैसे बैंक एकाउंट में जमा करा दो। वाट्सएप पर आई धमकी भरी काल के साथ एक आवाज भी सुनाई दी। पापा, मुझे बचा लो, ये लोग मार देंगे। अनजान ठिकाने पर बैठे साइबर ठगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी से आठ घंटे में 18 लाख रुपये एकाउंट में डलवा लिए। थोड़ी देर बाद पता चला कि बेटा दिल्ली में सही सलामत है।

आठ घंटे तक हत्या की धमकी देकर ट्रांसफर कराते रहा पैसा

 

राकेश पाराशर आरएसएस के नगर संघ चालक हैं। उनका बेटा विशाल दिल्ली में पीसीएस (जे) की तैयारी कर रहा है। राकेश पाराशर ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 10:57 मिनट पर उनके पास 9241620956 नंबर से वाट्सएप काल आई। दूसरी ओर से बोल रहे व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा बेटा हमारे कब्जे में है। उसका हमने अपहरण कर लिया है। बताए गए बैंक खाते में रकम न डाली गई तो उसे मार दिया जाएगा। यह सुनकर वह बदहवास हो गए। इसके बाद उन्होंने बताए गए यूपीआइ कोड पर एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद एक लाख और फिर छह लाख रुपये की डिमांड की। ठगों द्वारा दिए गए बैंक एकाउंट में तीन-तीन लाख ट्रांसफर कर दिए। इस दौरान साइबर अपराधी ने वाट्सएप काल चालू रखी। थोड़ी देर बाद फिर फोन आया और कहा कि 10 लाख रुपये और डाल दो, तुम्हारा बेटा घर पहुंच जाएगा। कहीं से भी व्यवस्था करो।

दिल्ली में परीक्षा की तैयारी कर रहा है संघ पदाधिकारी का बेटा

 

राकेश का कहना है कि उन्होंने अपने दामादों से उन्हीं एकाउंट में पांच-पांच लाख रुपये डलवा दिए। थोड़ी देर बाद नोएडा में रह रही उनकी बेटी का फोन आया कि विशाल तो दिल्ली में अपने घर में था। वह उनके पास आ गया। जब से अपहरण के फर्जी प्रकरण की जानकारी पिता को हुई तो उन्होंने बेटे को दिल्ली से अमांपुर अपने घर बुला लिया है। एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि कारोबारी को कार्यालय बुलाया गया है। अपराधी जल्द पकड़े जाएंगे। पुलिस साइबर विशेषज्ञों के माध्यम से ठगों की खोजबीन में जुट गई है। साइबर सेल ने जांच शुरू की है। ठगों की तलाश की जा रही है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed