दारुल उलूम के छात्र ने लिखा, इंशा अल्लाह जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा; मचा हड़कंप

सहारनपुर, BNM News। पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी हमले में 4 जवान शहीद हो गए। वहीं देवबंद स्थित दारुल उलूम में दीनी तालीम हासिल कर रहे झारखंड के एक छात्र ने एक्स पर एक पोस्ट डालकर हंगामा मचा दिया। छात्र ने लिखा कि इंशा अल्लाह बहुत जल्द दूसरा पुलवामा भी होगा। इस पोस्ट ने लखनऊ तक हड़कंप मचा दिया। लोगों ने इस पोस्ट पर खूब कमेंट किए। इसके बाद सहारनपुर पुलिस और एटीएस देवबंद की टीम ने छात्र को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ की। देवबंद कोतवाली में छात्र के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। छात्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से जेल भेज दिया।

दारुल उलूम में दोरा हदीस का कोर्स कर रहा है छात्र

झारखंड के सरायकेला-खरसावां में कपाली थानाक्षेत्र का रहने वाल अब्दुल मजहर ताल्हा पुत्र मोहम्मद अब्दुल पिछले 3 सालों से देवबंद स्थित दारुल उलूम में दोरा हदीस का कोर्स कर रहा है। पुलिस के अनुसार ताल्हा ने मंगलवार देर रात एक्स पर एक पोस्ट डाली, जिसे लेकर पुलिस- प्रशासन हड़कंप मच गया। यूपी एटीएस और पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर रात में ही मुकदमा दर्ज कर लिया।

छात्र ने कहा, आवेश में आकर लिखी बात

देवबंद कोतवाली प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि ताल्हा को मंगलवार रात हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने बताया कि एक्स पर कुछ लोग पोस्ट कर रहे थे कि बाबरी मस्जिद भी हाथ से गई, ज्ञानवापी भी जाएगी और मथुरा भी जाएगी। इसी आवेश में उसने पुलवामा हमला दोबारा करने की बात लिख दी। अभी तक की छानबीन में छात्र का कोई आतंकी कनेक्शन नहीं निकला है।

इस तरह हुआ था पुलवामा हमला

14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ की 78 गाड़ियां 2,547 जवानों को लेकर जम्मू-श्रीनगर हाईवे से गुजर रही थीं। दोपहर तीन बजे एक एसयूवी गाड़ी काफिले से टकराई। टकराने के बाद विस्फोट हुआ और 40 जवान बलिदान हो गए थे। इसी हमले को लेकर अब छात्र ने धमकी दी है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed