UP News: लखनऊ समेत 50 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी, हादसों में 13 लोगों की मौत

लखनऊ, BNM News। UP News: घना कोहरा वाहनों की दुर्घटना का कारण बन रहा है। इससे काफी संख्या में लोग मौत के शिकार हो रहे हैं। बुधवार को लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के करीब 35 जिलों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण उत्तर प्रदेश में अलग-अलग हादसों में 13 लोगों मौत हो गई। हादसे में दर्जनों घायल भी हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के कारण लंबा जाम लग गया। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक प्रदेश के करीब 50 जिलों में घना कोहरा छाने की चेतावनी दी है, जिससे दृश्यता शून्य रह सकती है। कोहरे के कारण परिवहन निगम ने बसों का संचालन रोकने के आदेश दिए हैं। कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा।

घना कोहरा बना काल, पांच लोगों की मौत

जीटी रोड पर खड़ी वाराणसी से प्रयागराज आ रही बस से एक कार पीछे से टकरा गई। बस से उतरीं 72 वर्षीय विभा अग्रवाल तथा कार सवार 45 वर्षीय राहुल कुमार की मौत हो गई। हंडिया में बेकाबू कंटेनर की टक्कर से बाइक सवार दो प्रतियोगी युवाओं की जान चली गई। मऊआइमा क्षेत्र में बुधवार दोपहर कोहरे के बीच बाइक सवार 25 वर्षीय राजन सिंह की मौत हो गई।

कोहरे में भिड़े 16 वाहन, एक की मौत

आगरा में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर मंगलवार रात साढ़े तीन बजे घने कोहरे में दृश्यता शून्य होने के कारण 16 वाहन टकरा गए। इसमें एक ट्रक चालक की मृत्यु हो गई, जबकि सात लोग घायल हो गए।

हादसे के बाद हुई मुर्गे-मुर्गियों की लूट

दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में एक मुर्गे-मुर्गियों से लदी गाड़ी भी थी। इसमें करीब डेढ़ लाख रुपये के मुर्गे-मुर्गी भरे थे। सवेरा होने पर आसपास के ग्रामीण और कुछ राहगीर गाड़ी के पिंजरे से मुर्गे-मुर्गी निकालने लगे। देखते ही देखते मुर्गे-मुर्गियों की लूट का सिलसिला शुरू हो गया। कोई बोरे में भरकर ले गया, कोई हाथों में पकड़कर। कुछ राहगीरों ने इस लूट का वीडियो बना लिया, जो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है।

कोहरे ने छीनीं तीन जिंदगियां, 20 घायल

आगरा एक्सप्रेसवे पर दृश्यता कम होने से स्लीपर बस आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। बस पर सवार यात्री और चालक जब तक संभल पाते एक के बाद एक कई वाहन उससे टकरा गए। हादसे में एक की मौत हो गई, 15 घायल हो गए। इटावा के जसवंतनगर में आगरा-कानपुर हाईवे के किनारे खड़े तीन लोगों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। फतेहपुर में सड़क पर खड़े ट्रेलर में पीछे से मिनी ट्रक के टकराने से चालक का पैर कट गया। आरौस क्षेत्र में एक्सप्रेसवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 45 वर्षीय राजेश और उनके 22 वर्षीय बेटे संदीप की मृत्यु हो गई।

कोहरे ने ली 4 लोगों की जान

बागपत में रात ढाई बजे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और मिनी बस की टक्कर हुई। बस में सवार सीमा और मनदीप की मौत हो गई। बड़ौत में बिजरौल रेलवे फाटक से थोड़ा आगे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई। मेरठ में बुधवार सुबह तेजगति क्रेटा ने भाजपा महानगर महामंत्री राजकुमार सोनकर को कुचल दिया। घायल अवस्था में उन्हें जसवंत राय अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

डीएमई पर टकराए 15 से अधिक वाहन

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाजियाबाद के मुरादाबाद गांव के निकट बुधवार तड़के गन्ने से भरा ट्राला अनियंत्रित होकर पलट गया। कोहरे में दृश्यता कम होने के चलते पीछे से आ रहे 15 से अधिक वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। हादसे के बाद गन्ना व लोहे के तार के बंडल एक्सप्रेसवे पर फैलने से भीषण जाम लग गया।

कोहरे से विमान निरस्त, ट्रेनें प्रभावित

कोहरे का असर रेल और विमान सेवाओं पर भी पड़ा। दिल्ली से लखनऊ आने वाला एक विमान निरस्त हो गया। सुबह पांच से नौ बजे के एक दर्जन से अधिक विमान कोहरे के कारण एक से चार घंटे तक प्रभावित रहे। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी दिखा। कई ट्रेनें निर्धारित समय से देरी से आईं। एक दर्जन ट्रेनें एक से चार घंटे तक देरी से आईं।

उत्तर प्रदेश में हल्की बारिश और शीत लहर का अलर्ट

31 दिसंबर से एक जनवरी तक हल्की बरसात के बाद तापमान और गिरेगा। मध्य प्रदेश से सटे करीब दस जिलों में बारिश की संभावना है जिससे न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस तक पहुंत सकता है। अगले दो दिनों तक करीब 44 जिलों में घना कोहरा भी छाने की चेतावनी है जिससे दृश्यता शून्य रह सकती है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed