UP News: जल निगम के अधिशासी अभियंता की पीट-पीटकर हत्या, कुर्सी में हाथ-पांव बांधकर वारदात को दिया अंजाम

अधिशासी अभियंता संतोष कुमार।
सुलतानपुर, बीएनएम न्यूज : UP News: दुस्साहसिक घटना में शनिवार सुबह जल निगम (ग्रामीण) के अधिशासी अभियंता संतोष कुमार की उनके आवास में ही पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मुंह पर टेप लगाकर उनके हाथ-पैर कुर्सी से बांध दिए गए थे। घटनास्थल पर कोई लाठी-डंडा या हथियार नहीं मिला, जिससे आंशका है कि उन्हें लात-घूसों से बुरी तरह पीटा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी मौत का कारण अंदरूनी चोटों के कारण रक्तस्राव बताया गया है। घटना में विभाग में नियुक्त सहायक अभियंता व एक चालक की भूमिका बताई जा रही है। चालक पुलिस हिरासत में है जबकि एई की गिरफ्तारी क लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई है।
हत्या का कारण आया सामने
मृतक के भाई संजय कुमार की तहरीर पर बिहार निवासी विभागीय सहायक अभियंता अमित समेत दो लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस की चार टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हैं। बताया जा रहा है कि संतोष कुमार ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्य करने वालीं एजेंसियों को ब्लैकलिस्ट करने व इस संबंध में 250 पेज की चार्जशीट बनाने की बात कही थी। इसीलिए उनकी हत्या की गई।
कुर्सी में हाथ-पांव बांधकर मारा गया
अधिशासी अभियंता संतोष कुमार मूलत: बलिया के रतसड़कला के रहने वाले थे। उनका परिवार प्रयागराज स्थित रेलवे कालोनी में रहता है। उनकी पत्नी ममता भी अवर अभियंता हैं और प्रयागराज में लोक निर्माण विभाग में तैनात हैं। जल निगम में सुलतानपुर में तैनात संतोष विनोबापुरी कालोनी में किराये के मकान में रहते थे। बताया जा रहा कि हत्या सुबह करीब आठ बजे इसी आवास में की गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बताया कि मुंह पर टेप चिपका होने की वजह से उनकी चीखें आसपास कमरों में रहने वाले लोगों को सुनाई नहीं पड़ीं। नाक से खून बह रहा था। घटना की जानकारी तब हुई, जब चालक संदीप विश्वकर्मा कुछ सामान लेकर वापस लौटा और दरवाजा खुलवाया।
पुलिसकर्मी ने अधिकारियों को सूचना दी
आरोप है कि उस समय अमित कुमार व उसके साथी वहीं थे और उनके हाथ में भी खून लगा था। इन्होंने खामोश रहने के लिए संदीप को धमकाया भी। अंदर का नजारा देखने के बाद मकान में किराये पर रहने वाले एक पुलिसकर्मी ने अधिकारियों को घटना की सूचना दी। पुलिस टीम अभियंता को लेकर मेडिकल कालेज पहुंची, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एफआइआर दर्ज की गई
संजय के अनुसार वाहन चालक संदीप विश्वकर्मा व दीपक यादव भी भाई के साथ रहते थे। सहायक अभियंता अमित कुमार कुछ अज्ञात लोगों के साथ सुबह आवास पर पहुंचे थे। जल निगम में ही नियुक्त अमित बिहार में मधुबनी जिले का रहने वाला है। पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार इन्हीं लोगों ने हत्या की। एसपी ने बताया कि तहरीर के आधार पर एफआइआर दर्ज की गई है। सहायक अभियंता अमित कुमार तथा अन्य आरोपितों की तलाश में पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा समेत अन्य अधिकारियों ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन