UP News: मुस्लिम युवती से दूसरी शादी के लिए धर्म परिवर्तन करने वाले नायब तहसीलदार गिरफ्तार
हमीरपुर, BNM News। UP News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में मौदहा के नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता की मस्जिद में नमाज पढ़ने की बात सच निकली। शादीशुदा होने के बावजूद उन्होंने धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम युवती से शादी कर ली। कानपुर में रहने वाली उनकी पत्नी आरती गुप्ता ने दबाव बनाकर धर्म परिवर्तन और निकाह कराने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुस्लिम युवती समेत पांच नामजद और पांच अज्ञात के खिलाफ धर्म परिवर्तन की धारा में मुकदमा दर्ज कर नायब तहसीलदार और मस्जिद के मुअज्जिन को गिरफ्तार कर लिया है। नायब तहसीलदार से कार्यभार छीन लिया गया है। मामले की जांच कर रहे एसडीएम राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मौदहा में आशीष की पहली तैनाती हुई थी। वह यहां दो सितंबर को आए थे। जांच के बाद उच्च अधिकारियों व शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी।
नमाज पढ़ते फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
मंगलवार को एक फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई थी, जिसमें नायब तहसीलदार मस्जिद में नमाज पढ़ते दिखे थे। मामले की जांच के लिए मस्जिद पहुंचे तहसीलदार बलराम गुप्ता को मुअज्जिन मोहम्मद मुश्ताक उर्फ बाबू आढ़ती ने बताया था कि एक व्यक्ति कुछ दिनों से नमाज पढ़ने आ रहा है। वह अपना नाम यूसुफ और खुद को मौदहा का नायब तहसीलदार बताता है।
एसपी से मिली पहली पत्नी
बुधवार को मामला चर्चा में आया तो कानपुर के हनुमंत विहार में रहने वाली नायब तहसीलदार की पत्नी आरती गुप्ता एसपी डा. दीक्षा शर्मा से मिलीं। उन्होंने बताया कि पति आशीष गुप्ता बीते चार महीनों से घर नहीं आए हैं। मौदहा की रहने वाली रुख्सार से प्रेम संबंध है। उसी ने निकाह करने के लिए पति पर दबाव बनाया है।
पति का जबरन धर्म परिवर्तन कराया
24 दिसंबर को पति को मौदहा स्थित आरा मशीन में ले जाया गया। वहां रुख्सार के पिता, मौसा मुन्ना व मस्जिद के मुअज्जिन मुश्ताक समेत पांच लोग पहले से मौजूद थे। सभी ने मिलकर पति का धर्म परिवर्तन कराया। इसके बाद निकाह रुख्सार से करा दिया। आरती गुप्ता का दावा है कि उनके पास निकाह की फोटो भी है। एसपी ने बताया कि नायब तहसीलदार आशीष गुप्ता व मुअज्जिन मुहम्मद मुश्ताक व उसके मौसा मुन्ना को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
चबूतरे के विवाद से बढ़ीं नजदीकियां
कुछ दिन पहले रुख्सार का कस्बे में ही चबूतरे को लेकर पड़ोसियों से विवाद हो गया था। इसकी शिकायत लेकर वह आशीष गुप्ता के पास गई थी। इसी दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और बात धर्म परिवर्तन और निकाह तक आ गई। रुख्सार रोजाना आशीष के दफ्तर जाने लगी थी।