UP News: बुलंदशहर में पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई बंदर की जान, वीडियो वायरल

पुलिसकर्मी ने सीपीआर देकर बचाई बंदर की जान।
बुलंदशहर, बीएनएम न्यूज : UP News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के छतारी थाना परिसर में बंदर गर्मी से बेहोश होकर पेड़ से गिर गया। थाने में तैनात हेड कांस्टेबल विकास तोमर ने पुलिस ट्रेनिंग के दौरान सीखी कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) की मदद से बंदर की जान बचाई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस कर्मी ने बंदर को बचाकर मानवता की मिसाल पेश की है। 24 मई को दोपहर करीब तीन बजे पेड़ पर बैठा बंदर गर्मी के चलते बेहोश होकर नीचे गिर गया।
करीब एक घंटे बाद बंदर को होश आ गया
विकास ने देखा तो उन्होंने साथियों के सहयोग से बंदर को उठा लिया। सीपीआर देते हुए बंदर को नहलाया और मुंह खोलकर पानी भी पिलाया। करीब एक घंटे बाद बंदर को होश आ गया। इसके बाद पशु चिकित्सक डा. हरिओम शर्मा को थाने में बुलाकर बंदर का उपचार कराया गया। पूरी तरह से स्वस्थ होने पर बंदर को छोड़ दिया। इन हालातों की परवाह करे बिना कि कोई बंदर उस पर हमला कर सकता है, सिपाही विकास तोमर ने मृत सामान बंदर को उठाया और देखा कि उसकी सांस चल रही है। बंदर के हार्ट की पंपिंग की और बंदर की कमर, सिर आदि पर थपकी मारकर घंटों उसका वेटनरी डॉक्टर की तरह पानी पिलाकर उपचार किया, तो छोटे बंदर में भी जान बच गयी।
पशु चिकित्सक का कहना है कि गर्मी अधिक होने के कारण बंदर बेहोश हो गया था। उसके शरीर में पानी की काफी कमी हो गई थी। समय से उपचार मिलने से उसकी जान बच गई। गुरुवार को थाना प्रांगण पहुंचे स्थानीय लोगों ने थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह और कांस्टेबल विकास को भगवान श्रीराम का चित्र देकर और पटका पहनाकर सम्मानित किया।
साथी पुलिसकर्मी ने बनाया वीडियो
थाने में मौजूद अन्य पुलिस फोर्स के लोग भी सिपाही के इस कार्य को देखने के लिए आ गए। वह सिपाही की तारीफ करने लगे। साथ ही किसी साथी ने उपचार करने का वीडियो भी बना डाला, जो वायरल हो रहा है। सिपाही विकास तोमर के वेटनरी डॉक्टर बन बंदर की जान बचाने के इस कार्य की चर्चा पूरे देश में चल रही है। हार्ट पम्पिंग का वीडियो भी वायरल हो रहा है।
ट्रेनिंग में सीखा था सीपीआर
विकास ने बताया कि पुलिस ट्रेनिंग के दौरान ही सीपीआर सीखा था। जब किसी को सांस लेने में दिक्कत हो या वह सांस नहीं ले पा रहा हो, तो ऐसे में उसकी जान बचाने के लिए उसको सीपीआर दी जाती है। अब जब वह बंदर उन्हें थाना परिसर में उछल-कूद करता दिखाई देता है, तो उनको सुकून मिलता है।
CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन