UP News: तलाक, जेठ से हलाला… दोबारा निकाह के बाद फिर तीन तलाक, एक बार और हलाला का दबाव; युवती की दर्द भरी कहानी

बरेली, बीएनएम न्यूज: UP News: प्रेम संबंध के बाद निकाह के परिणाम का ऐसा भयावह परिणाम…! नौ वर्ष तक वह सबकुछ बर्दाश्त करती रही। दुबई में बैठे पति ने तीन तलाक दिया, तब भी परिवार बचाने की गुजारिश करती रही। उसे हलाला को मजबूर किया गया। जेठ से हलाला के बाद पति से दोबारा निकाह किया मगर, उत्पीड़न नहीं रुका। मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया गया। वह छह महीने प्रयास करती रहीं कि पति अपने घर में रखने को तैयार हो जाए। उसने दोबारा तीन तलाक बोला, फिर से जेठ से हलाला का दबाव बनाया, तब पीड़ित पुलिस के पास पहुंची। शुक्रवार को उन्होंने पति और ससुराल वालों पर प्राथमिकी पंजीकृत कराई।

वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया

पीड़ित ने बताया कि 14 जनवरी 2015 को प्रेमी जमशेद खान से निकाह किया था। मायके वाले इस रिश्ते के विरुद्ध थे, इसलिए उन्होंने दूरी बना ली। दूसरी ओर, सास, जेठ व अन्य ससुराल वाले दहेज में आठ लाख रुपये की मांग करने लगे। उन्हें मजबूरी बताई तो प्रताड़ित किया जाने लगा। इस दौरान उसे एक बेटी और एक बेटा हुआ। 2021 में पति छोड़कर दुबई चला गया। कुछ दिन बाद वहीं से वाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। उसकी शिकायत करने पुलिस में जाना चाहा तो ससुराल वालों ने रोक लिया।

तीन तलाक बोल घर से निकाल दिया

पति और ससुराल वालों ने कहा कि हलाला कराओ तो फिर से निकाह कर लेगा। मजबूरन जेठ से हलाला कराया, इसके बाद पति ने 19 जुलाई 2022 को दोबारा निकाह किया। वह फिर से दुबई चला गया, जबकि ससुराल में सास आदि प्रताड़ित करते रहे। जनवरी में पति के घर आने पर ससुराल वालों की प्रताड़ना के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह बौखला गया। मारपीट कर फिर से तीन तलाक बोला और घर से निकाल दिया। मायके वालों से संबंध टूट चुके हैं। ऐसे में पति व ससुराल वालों के साथ रहने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।

जेठ के साथ हलाला कराने का दबाव

परिस्थितियों के कारण छह महीने से प्रयास कर रही कि वह साथ रखने को तैयार हो जाए। उसने दोबारा शर्त रख दी कि तीन तलाक दे दिया, इसलिए फिर से हलाला कराओ। ससुराल वाले फिर जेठ के साथ हलाला कराकर पति से निकाह का दबाव बना रहे हैं। उसे बच्चों सहित घर से निकाल दिया है। उसका घरेलू सामान भी हड़प लिया है। वह बच्चों के साथ दर-दर भटक रही है। पीड़िता बोली, अब उसे जेल भेजूंगी। पुलिस के अनुसार, आरोपितों के विरुद्ध तीन तलाक, दुष्कर्म, दहेज उत्पीड़न की धारा में प्राथमिकी पंजीकृत की गई।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed