UP News: जब स्कूल की क्लास बनी ‘स्वीमिंग पूल’ तो बच्चों ने खूब लिया तैरने का मजा

कन्नौज, बीएनएम न्यूज : UP News: पढ़ाई के साथ स्कूल में अगर खेलने और मजे लेने के लिए संसाधन मिलें तो छात्रों को बड़ी खुशी मिलती है। इसको लेकर प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों ने एक कक्षा में पानी भरा और स्वीमिंग पूल बनाया। इसमें छात्रों ने नहाया और तैरना भी सीखा। पूरा घटनाक्रम इंटरनेट मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

कमरे को स्वीमिंग पूल की तरह बनाने का फैसला किया

उत्तर प्रदेश के कन्नौज में स्कूली बच्चों से जब गर्मी सहन नहीं हुई तो बच्चों ने घर से बाहर निकलना ही बंद कर दिया। ऐसे में बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए शिक्षकों ने अनोखा जुगाड़ निकाला और स्कूल के क्लास रूम को ही स्विमिंग पूल में बदल डाला। उमर्दा ब्लाक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल महसौनापुर में प्रधानाध्यापक वैभव राजपूत ने शुक्रवार को पढ़ाई खत्म होने के बाद बच्चों को स्वीमिंग पूल के बारे में बताया। छात्रों ने स्वीमिंग पूल में नहाने की इच्छा जताई तो प्रधानाध्यापक ने एक कमरे को स्वीमिंग पूल की तरह बनाने का फैसला किया। पानी को रोकने के लिए दरवाजों पर पालीथिन लगा दी। इसके बाद सबमर्सिबल पंप से पानी भरा। छात्रों ने उसमें नहाया और तैरने के तरीके भी सीखे। प्रधानाध्यापक ने बताया कि पढ़ाई के साथ छात्रों के लिए खेलकूद व मजे लेने के लिए संसाधन हों तो छात्र रोजाना स्कूल आते हैं। उनको पढ़ाई बोझ नहीं लगती।

 

Tag- UP News, Kannauj News, swimming pool, class became a swimming pool, Mahsaunapur News, Vaibhav Rajput

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed