UP Police: मुठभेड़ में बदमाश को एनकाउंटर में मारा, अब बेटी की शादी में पुलिस बनी मददगार, सारी व्यवस्था कराई, दिए कई उपहार

उरई, BNM News : उत्तर प्रदेश के उरई जिले में खाकी का मानवीय चेहरा देखने को मिला। सिपाही की हत्या में शामिल जिस बदमाश को पुलिस ने मार गिराया था, उसी की बेटी की शादी का पूरा खर्चा उठाकर इंसानियत का फर्ज निभाया। धूम धाम से करायी गई शादी में पुलिस के अधिकारी खुद बारातियों के स्वागत करने के लिए मौजूद रहे। पुलिस के इस रूप को देख लड़की और उसके घर वाले खुश हैं। वहीं, जिले के लोग भी पुलिस के इस काम को सराहते हुए प्रशंसा कर रहे हैं।

बदमाशों ने की थी सिपाही की हत्या

 

पिछले साल 10 मई को हाईवे पुलिस चौकी के पास ड्यूटी पर तैनात सिपाही भेदजीत सिंह की दो बदमाशों ने हत्या कर दी थी। सिपाही की सिर कूचकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस हत्या में शामिल बदमाशों का पता लगाने में सफल हो गई। चार दिन बाद फैक्ट्री एरिया में ही मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने हत्यारोपित रमेश रायकवार और कल्लू अहिरवार को मार गिराया था। आरोपित रमेश अहिरवार के घर में कमाने वाला कोई सदस्य नहीं था, उसकी मौत के बाद दो बेटियां और पुत्र बेसहारा हो गए। गांव के लोगों ने भी उनसे जैसे मुंह मोड़ लिया। ऐसे में पुलिस ने ही इंसानियत का फर्ज निभाते हुए उनके संरक्षण की जिम्मेदारी उठाई। शनिवार को बड़ी बेटी शिवानी शादी हुई। बारात झांसी जनपद के मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम मगरौरा से आई थी। वहां से निवासी मलखान के पुत्र मोनू शिवानी का रिश्ता तय करने से लेकर सभी संस्कार कराने में आए खर्चे के पुलिस ने ही उठाया। बारात के खाने-पीने की सारी व्यवस्था भी कराई और उपहार के रूप में बाइक, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, कूलर, अलमारी, सोफा, पलंग, अलमारी, गैस चूल्हा, 51 बर्तन, मोबाइल के साथ आभूषण भी दिए।

शादी में मौजूद रहे ये पुलिसकर्मी

रमेश के एनकाउंटर में शामिल पूरी टीम में शामिल सीओ सिटी गिरजा शंकर त्रिपाठी, निरीक्षक शिवकुमार राठौर खुद बारातियों के स्वागत में वहां मौजूद रहे। इतना ही नहीं, बारात के खाने- पीने की सारी व्यवस्था भी कराई और उपहार के रूप में करीब पांच लाख रुपये कीमत का सामान दूल्हा पक्ष को प्रदान किया गया।

शिवांगी और उसकी मां काफी खुश नजर आए

पुलिस द्वारा की गई इस व्यवस्था से हत्यारोपी रमेश की बेटी शिवांगी और उसकी पत्नी तारा काफी खुश दिखाई दिए। बेटी शिवांगी ने कहा कि खुशी है कि पुलिस ने उनकी पूरी व्यवस्था की है। बेटी का कहना था कि पिता ने जो कर्म किया था उसकी सजा उन्हें मिली है, मगर पुलिस वालों ने इसकी कमी नहीं होने दी।

कहा- पुलिस अधिकारियों ने उनकी बेटी की धूमधाम से शादी कराई

सिपाही की हत्या में शामिल रमेश के मारे जाने के बाद पत्नी तारा के सामने सबसे बड़ी चिंता अपनी बेटी के हाथ पीले करने की थी, लेकिन जिस तरह पुलिस वाले आगे आये उसे पता ही नहीं चला कि कैसे सब कुछ हो गया, पति को खोने
का गम सीने में छुपाकर तारा के चेहरे पर बेटी की शादी होने के बाद सुकून के भाव नजर आए।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed