UP Police Exam: परीक्षा के अंतिम दिन 92 और साल्वर, ठग व अभ्यर्थी गिरफ्तार, जानें कहां कितनी हुई गिरफ्तारी

लखनऊ, BNM News : पुलिस विभाग की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के दूसरे एवं आखिरी दिन रविवार को भी कई गिरोह परीक्षा की शुचिता भंग करने का प्रयास करते रहे। 15 से 17 फरवरी तक, तीन दिनों में 195 साल्वर, ठगों व नकल में शामिल अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर चुकी एसटीएफ व विभिन्न जिलों की पुलिस ने 92 और लोगों को पकड़ा है। इस तरह कुल 287 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। शनिवार को जहां साल्वर बने गोरखपुर से बिहार में तैनात रेलवे स्टेशन मास्टर को पकड़ा गया था, वहीं रविवार को बलिया में गिरफ्तार तीन साल्वर गिरोह सरगना में एक लैब टेक्नीशियन, दूसरा मध्य प्रदेश में वन विभाग का सिपाही है। नोएडा में कोचिंग संचालक साल्वर बनकर परीक्षा देते पकड़ा गया तो फिरोजाबाद में दो सिपाही।

फिरोजाबाद में 14 लोगों को पकड़ा गया

सबसे ज्यादा 16 गिरफ्तारियां बलिया जिले में हुईं। परीक्षा पास कराने का झांसा देने वाले गिरोह के तीन सरगना, 11 सदस्यों और दो साल्वरों को गिरफ्तार किया गया। इनमें सरगना अभय कुमार श्रीवास्तव सुलतानपुर में स्वास्थ्य विभाग में लैब टैक्निशीयन है। दूसरे गिरोह का सरगना फतेह बहादुर मध्य प्रदेश के कटनी में वन विभाग का सिपाही है। उससे इलेक्ट्रानिक उपकरण और अभ्यर्थियों से वसूले एक लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं। फिरोजाबाद में 14 लोगों को पकड़ा गया है। इनमें 28 वीं वाहिनी पीएसी इटावा में तैनात सिपाही निरंजन कुमार और फतेहपुर में तैनात सिपाही अनुज भी शामिल हैं जो फर्जी अभ्यर्थी बनकर केंद्र पहुंचे थे। शामली में चार साल्वर पकड़े गए। रामपुर में साल्वर बिहार के जमुई जिले के दिलीप कुमार को गिरफ्तार किया गया है।

मऊ में छह और गाजीपुर में दो फर्जी अभ्यर्थी गिरफ्तार किए गए हैं। वाराणसी में चार साल्वर पकड़े गए हैं। इनमें राकेश कुमार यादव मधुबनी (बिहार) का रहने वाला है। एक साल्वर अपने भाई के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। अलीगढ़ में भी अपने छोटे भाई के स्थान पर परीक्षा देने आए युवक को पकड़ा गया। अमरोहा में परीक्षा पास कराने का झांसा देकर ठगी करने के आरोप में एक को गिरफ्तार किया गया है। हाथरस में चार साल्वरों को गिरफ्तार किया गया। प्रयागराज में सात लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

प्रत्येक अभ्यर्थी से तय करते हैं 10 से 12 लाख रुपये

 

तीन आरोपितों ने बताया कि पास कराने के लिए 10 से 12 लाख रुपये प्रत्येक अभ्यर्थी से तय करते हैं। एडवांस में 20 से 25 हजार रुपये ले लेते हैं। परीक्षा में उनका कोई जुगाड़ नहीं रहता था, लेकिन जो अभ्यर्थी पास हो जाता था, उससे पैसा ले लेते थे। अभ्यर्थी इसी धोखे में रहता था कि उसे पास करवाया गया है। फेल होने वालों का एडवांस में लिया गया पैसा खर्च बताकर रख लेते थे। अभ्यर्थियों को फर्जी व नकली प्रश्नपत्र, उत्तरकुंजी वाट्सएप पर भेजते थे। आगरा में 12 संदिग्ध अभ्यर्थी पकड़े गए। मैनपुरी में तीन और कासगंज व बुलंदशहर में दो लोग पकड़े गए हैं। कानपुर, फर्रुखाबाद, सिद्धार्थनगर, लखनऊ और गोंडा से एक-एक साल्वर पकड़े गए। बलरामपुर में बिहार के तीन साल्वर समेत पांच लोग गिरफ्तार किए गए हैं।

साल्वर बन जाओ तो उधारी माफ, तीन लाख रुपये और मिलेंगे

 

नोएडा में पुलिस ने सेक्टर-11 स्थित नेहरू इंटरनेशनल स्कूल में बने परीक्षा केंद्र के अंदर परीक्षार्थी के स्थान पर बैठे एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित भानू कौशिक कोचिंग संचालक है। पूछताछ में बताया कि उसने वर्ष 2017 में एक कोचिंग सेंटर शुरू किया था, जो कोरोना काल में बंद हो गया था। वह आर्थिक तंगी से जूझने लगा। उसी दौरान उसकी पत्नी की डिलीवरी हुई थी, तब उसने योगेश से 95 हजार रुपये उधार लिया था, जो वापस नहीं कर सका। योगेश सिंह ने उसे अपनी जगह भर्ती परीक्षा देने को कहा। बोला, यदि वह उसकी परीक्षा पास करा देगा तो 95 हजार रुपये वापस नहीं लेगा और तीन लाख रुपये अलग से भी देगा।

इन जिलों से गिरफ्तारी

 

बलिया – 16
फिरोजाबाद – 14
आगरा 12
प्रयागराज – 7
मऊ – 6
बलरामपुर – 5
हाथरस- 4
वाराणसी – 4
शामली – 4
मैनपुरी – 3
बुलंदशहर – 2
गोरखपुर – 2
गाजीपुर – 2
कासगंज – 2
नोएडा – 1
गोंडा – 1
रामपुर – 1
अलीगढ़ – 1
कानपुर – 1
अमरोहा – 1
सिद्धार्थनगर-1
लखनऊ – 1
फर्रुखाबाद – 1

परीक्षा कक्ष के भीतर प्रसव पीड़ा, पीएचसी गेट पर बेटी का जन्म

 

उन्नाव में पहली पाली में महर्षि दयानंद सरस्वती मिशन इंटर कालेज केंद्र पहुंची गर्भवती सुनीता को परीक्षा देने के दौरान ही प्रसव पीड़ा होने लगी। विद्यालय के प्रबंधक ने उसे अपनी कार से पीएचसी भिजवाया, जहां गेट पर ही उसने बेटी को जन्म दिया। परीक्षा समाप्त होने से पहले हालत बिगड़ने से वह पूरा पेपर भी नहीं दे पाई।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

 

You may have missed